UP के मंत्री अनिल राजभर का मायावती पर निशाना, कहा - घर से बाहर निकलें तो विकास नजर आएगा 

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कहां क्या हो रहा है, वह (मायावती) कैसे जान पाएंगी? वह घर से निकलती भी हैं तो सड़क पर नहीं चलती. उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अनिल राजभर ने मायावती को सोशल मीडिया पर राजनीति करने वाला बताया है. (फाइल)
बलिया (उप्र) :

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के विकास के दावों को 'हवा-हवाई' करार देने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्‍यक्ष मायावती पर हमला करते हुए कहा है कि सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति करने वाली मायावती अपने घर से बाहर निकलें तभी उन्हें प्रदेश में हो रहा विकास नजर आएगा. राजभर ने शनिवार शाम सुखपुरा क्षेत्र में संवाददाताओं से बातचीत में मायावती पर पलटवार करते हुए कहा मायावती राजनीति में बस ट्विटर-ट्विटर खेल रही हैं. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति कर रही हैं. मंत्री ने कहा कि मायावती अपने घर की चारदीवारी से बाहर निकलें तभी विकास दिखाई देगा. 

उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में कहां क्या हो रहा है, वह (मायावती) कैसे जान पाएंगी? वह घर से निकलती भी हैं तो सड़क पर नहीं चलती. उन्हें जनता के बीच जाना चाहिए.'

गौरतलब है कि मायावती ने राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल की शनिवार को हुई पहली वर्षगांठ पर अपने ट्वीट में सरकार पर तंज किया था. 

Advertisement

उन्होंने कहा था 'चाहे विकास, रोजगार, कानून का राज या एक ज़िला-एक मेडिकल कालेज आदि का मामला हो, इनको लेकर सरकार द्वारा 'उप्र खुशहाल' का किया जा रहा दावा अधिकतर कागजी और हवा-हवाई ही हैं. सरकार राजनीतिक एवं जातिवादी द्वेष तथा साम्प्रदायिक रवैयों को त्यागकर वास्तविक जनहित तथा जनकल्याण पर ध्यान दे.'

Advertisement

राजभर ने श्रीरामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर एक विवादित बयान दिया. 

उन्होंने कहा, 'स्वामी प्रसाद मौर्य की तबीयत कुछ ठीक नहीं है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को चाहिए कि उनका अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं. वह नहीं कर सकते हैं तो हम लोगों को बताएं. आगरा और बनारस में बहुत अच्छे अस्पताल हैं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* BJP का मजबूती से मुकाबला कर रहे क्षेत्रीय दलों का सहयोग करें राष्ट्रीय पार्टियां : अखिलेश यादव
* लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते : सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज
* अतीक अहमद को लेने के लिए गुजरात के साबरमती जेल पहुंची UP पुलिस

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?
Topics mentioned in this article