टक्कर लगने के बाद ट्रक ही हालत ऐसी हो गई थी कि ड्राइवर को ट्रक से निकाला नहीं जा सका...
हमीरपुर:
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई, जिसमें झुलसकर एक ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर की मौत हो गई. ट्रक के अंदर फंसकर जलते हुए ट्रक ड्राइवर का दृश्य कैमरे में भी कैद हो गया. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने ट्रकों में लगी आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के कर्मचारी जब आग बुझा रहे थे, तब ट्रक में फंसा हुआ ट्रक ड्राइवर नजर आया. लेकिन टक्कर लगने के बाद ट्रक ही हालत ऐसी हो गई थी कि ड्राइवर को ट्रक से निकाला नहीं जा सका.
पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है. ये सड़क दुर्घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इंडियन ऑयल पंप के सामने नेशनल हाईवे नंबर 34 पर शनिवार को हुई.
Featured Video Of The Day
Ayodhya Terror Attack News: Ram Mandir पर हमले की साजिश में Pakistani Agents!