मेरठ में अस्पताल की टूटी लिफ्ट, डिलीवरी के बाद वार्ड में शिफ्ट हो रही महिला की मौत

मृतका के परिजनों की तहरीर पर मेरठ के थाना लोहिया नगर में कैपिटल हॉस्पिटल के डॉक्टर, मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. CMO ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल में भर्ती 15 मरीजों को आसपास के दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाया. साथ ही कैपिटल हॉस्पिटल को सील कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अचानक से टूटी अस्पताल की लिफ्ट (फाइल फोटो)
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक अस्‍पताल में लिफ्ट टूटने से एक महिला की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार महिला को डिलीवरी के बाद उसके वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा था. इस दौरान लिफ्ट टूट गई और लिफ्ट में सवार महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद महिला के परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ भी की गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह से लोगों को शांत करवाया गया. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ये हादसा गुरुवार शाम लगभग 6 बजे मेरठ के शास्त्री नगर स्थित कैपिटल हॉस्पिटल में हुआ है.

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार लिफ्ट में फंस जाने की वजह से करिश्मा (30) नाम की एक प्रसूता युवती की दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा उस वक्त हुई जब एक बच्ची को जन्म देने के बाद करिश्मा को ऑपरेशन थियेटर से रूम में शिफ्ट किया जा रहा था. करिश्मा के तीमारदार और वार्ड बॉय उसे स्ट्रेचर पर लिफ्ट के अंदर ले ही जा रहे थे कि लिफ्ट की बेल्ट टूट गई और लिफ्ट नीचे गिरने लगी. लिफ्ट के दरवाजे में फंसने की वजह से करिश्मा के सिर में गंभीर चोट आई. कुछ लोग अंदर और कुछ लिफ्ट के बाहर फंस गए.

पूरे हॉस्पिटल में शोर मच गया, लोगों ने लिफ्ट को खोलने की कोशिश की मगर नाकामयाब रहे. हॉस्पिटल स्टाफ ने टेक्नीशियन टीम को बुलाया, काफी देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मगर तब तक करिश्मा की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

माहौल बिगड़ता देख हॉस्पिटल का स्टाफ और डॉक्टर फरार हो गए. गुस्साए तीमारदारों ने कैपिटल हॉस्पिटल में जमकर तोड़फोड़ की. पुलिस चौकी हॉस्पिटल के सामने ही है, इसलिए चंद ही मिनटों में पुलिस पहुंच गई और हालात पर काबू पाया. जिस बच्ची को करिश्मा ने जन्म दिया उसे दूसरे हॉस्पिटल की नर्सरी में रखा गया है. करिश्मा मेरठ के बहरोड़ा गांव की निवासी थी, जो सिजेरियन डिलीवरी के लिए गुरुवार सुबह इस कैपिटल हॉस्पिटल में आई थी.

Advertisement

हॉस्पिटल को सील किया गया

मृतका के परिजनों की तहरीर पर मेरठ के थाना लोहिया नगर में कैपिटल हॉस्पिटल के डॉक्टर, मैनेजर और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. CMO ने मौके पर पहुंचकर हॉस्पिटल में भर्ती 15 मरीजों को आसपास के दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करवा दिया है, और कैपिटल हॉस्पिटल को सील कर दिया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Uttarakhand Rain | Shiv Sena MLA | PM Modi | Delhi NCR Rain | Gujarat Bridge Incident