यूपी सरकार ने UPPCS प्रारंभिक परीक्षा की स्थगित, 17 मार्च को होना था एग्जाम

यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 220 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार विभाग द्वारा जारी आधिकारिक यूपी पीसीएस परीक्षा 2024 नोटिस नीचे देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Lok Seva Aayog) ने 17 मार्च को होने वाली यूपी पीसीएस (UPPCS Examination 2024)  प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है. अब परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी. यूपी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 5,74,538 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 220 पद भरे जाएंगे. 


परीक्षा स्थगित करने को लेकर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा, "आयोग के विज्ञापन संख्या A-1/E-1/2024 दिनांक 01-012024 के अंतर्गत विज्ञापित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 के संदर्भ में सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा 17 मार्च 2024 को प्रस्तावित थी. उक्त परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. प्रश्नगत परीक्षा जुलाई में संभावित है, जिसकी सूचना यथा समय दी जाएगी."

बता दें कि उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा का पेपर लीक और एग्जाम रद्द होने के बाद आयोग के लिए पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करना बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा था. 

आयोग की तरफ से परीक्षा स्थगित करने को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद परीक्षा रद्द होने के पीछे की वजह पेपर लीक होना तो नहीं है? 

ये भी पढ़ें:- अब 22 भारतीय भाषाओं में हो सकेगी CBSE की पढ़ाई, 28 हजार स्कूलों को एडवाइजरी जारी

भारत के 28 छात्रों को इस साल अमेरिका ने वापस भेजा, केंद्र ने लोकसभा में दी जानकारी

CAT 2023 का परिणाम जारी, ऐसे चेक करें कैट परीक्षा का रिजल्ट

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News