UP: आगरा के पास पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद दोपहर 3:45 बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई. सूत्र ने कहा कि ट्रेन को रोका गया और डिब्बे को खाली कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
आगरा:

उत्तर प्रदेश के आगरा स्टेशन के पास बुधवार पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

यह एक्सप्रेस ट्रेन पंजाब के फिरोजपुर छावनी और मध्य प्रदेश के सिवनी के बीच चलती है.

रेलवे के एक सूत्र ने बताया कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद दोपहर 3:45 बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई. सूत्र ने कहा कि ट्रेन को रोका गया और डिब्बे को खाली कराया गया.

यह फिलहाल पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. सूत्र ने बताया कि प्रभावित डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanpur की Sisamau सीट पर सपा की जीत, क्या बोली Naseem Solanki
Topics mentioned in this article