उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच वोटिंग के दौरान कानपुर की मेयर पर गोपनीयता भंग करने का आरोप लगा है. जिलाधिकारी ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. कानपुर के डीएम ने ट्वीट किया है, ' प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता भंग करने के फलस्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में FIR कराई जा रही है. '
जानकारी के मुताबिक, कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे आज सुबह वोटिंग के लिए पहुंची. इस दौरान आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के अंदर की तस्वीरें और वीडियो ले लिए. पांडे ने यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की तस्वीर भी साझा की. बता दें कि तीसरे चरण में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू है और यह शाम छह बजे तक चलेगा.
ये भी देखें-"परिवार एक हुआ तो परेशान हो गई भाजपा": NDTV से बोले शिवपाल यादव