UP Elections 2022 : पहले चरण के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, जानें- दिग्गजों का कार्यक्रम

UP Election 2022: बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे. रविवार को लता मंगेशकर के निधन की वजह से बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र लॉन्चिंग का कार्यक्रम टाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
UP Election : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनावी पर्चा बांटते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के पहले चरण का मतदान दो दिन बाद यानी 10 फरवरी को होना है. आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने बड़े-बड़े और दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां वर्चुअली जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सपा अध्यक्ष के साथ प्रेस कॉन्फ्रेन्स करेंगी.

बीजेपी की तरफ से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र भी जारी करेंगे. रविवार को लता मंगेशकर के निधन की वजह से बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र लॉन्चिंग का कार्यक्रम टाल दिया था. बता दें कि पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की कुल 58 सीटों के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है. ये 11 जिले हैं -:  शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा और अलीगढ़.

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 : नकली समाजवादियों ने रोक दिया था विकास, योगी सरकार कर रही मेहनत, बोले PM नरेंद्र मोदी

पहले चरण के मतदान से पहले PM मोदी से CM योगी और प्रियंका गांधी तक, आज कहां पर किसका प्रचार:

1. प्रधानमंत्री मोदी आज चुनावी राज्य उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में एक-एक जनसभा को वर्चुअली संबोधित करेंगे.

दोपहर 2 बजे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर, नैनीताल जिलों की 14 विधानसभाओं को टारगेट करते हुए जनसभा करेंगे.

दोपहर 3.30 बजे पंजाब के फिरोजपुर और लुधियाना जिलों की 18 विधानसभाओं को टारगेट करते हुए जनसभा करेंगे.

शाम 5 बजे यूपी के रामपुर, बदायूं और संभल जिलों की 15 विधानसभाओं को टारगेट करते हुए जनसभा करेंगे.

2. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह बीजेपी का चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) सुबह 10.30 बजे लॉन्च करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे.

'जिनकी सरकार में तार पर कपड़े सूखते थे...' : अखिलेश के मुफ्त बिजली के वादे पर बिफरे UP के डिप्टी CM

 3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दो दिन के यूपी दौरे पर हैं. TMC प्रमुख ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सुबह 11.30 बजे सपा ऑफिस में साझा प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे.

4. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद, अमरोहा, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के चुनावी दौरे पर रहेंगे*

·  दोपहर 1.35 से 2.10 तक- जनसभा, ठाकुरद्वारा विधानसभा, मुरादाबाद

·  दोपहर 2.30 से 3.10 तक- जनसभा, नौगावां विधानसभा, अमरोहा

·  शाम 4 बजे से 4.35 तक- जनसभा, जेवर विधानसभा, गौतमबुद्ध नगर

·  शाम 5 बजे से 6 बजे तक- सहभागिता प्रधानमंत्री की वर्चुअल जनसभा, कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज, मोदीनगर, गाजियाबाद

5. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हस्तिनापुर, मथुरा और खैरागढ़ विधानसभा में डोर टू डोर प्रचार करेंगी

·   सुबह 11 बजे - मवाना, हस्तिनापुर डोर टू डोर अभियान

·   दोपहर 13:30 बजे मथुरा- विश्राम घाट पर यमुना पूजन और डोर टू डोर अभियान

·   दोपहर 15:30 - खैरागढ़ में ककरोल चौराहा से उदगर चौराहा तक डोर टू डोर अभियान

6. BSP के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र जनसभा को संबोधित करेंगे

    दोपहर 12  बजे फतेहपुर सीकरी, श्री मां गंगा मैरिज हॉउस, निकट रेलवे क्रॉसिंग

·   दोपहर 2 बजे बलदेव, आगरा, आंबेडकर पार्क निकट मेला ग्राउंड

7. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गोवा में चुनावों के मद्देनजर जनसभा करेंगे. शाम 6.30 बजे  Murida-Fatorda और       

Advertisement

    शाम 7.30 बजे वो Aquem Baxio Near ..Panchayat, Navelim में जनसभा करेंगे.

8. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सुबह 11 बजे उत्तराखंड में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

वीडियो: कोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा में शव बहाए गए, सरकार ने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं

Featured Video Of The Day
US Election 2024: America के चुनाव पर यूं ही नहीं रहती है सबकी निगाह! जानिए क्या है बड़ी वजह | Apurva Explainer