प्रियंका गांधी ने शेयर किया दलित की पिटाई का वीडियो, कहा- 'बीजेपी बस चुनाव के वक्त..'

UP Elections 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जो वीडियो शेयर की है. उसमें एक दलित की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ये वीडियो मुजफ्फरनगर की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
वीडियो शेयर कर यूपी की कानून व्यवस्था पर प्रियंका गांधी ने उठाए सवाल
नई दिल्ली:

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के चौथे चरण की वोटिंग चल रही है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर की है. जिसके जरिए उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाएं हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जो वीडियो शेयर की है. उसमें एक दलित की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. ये वीडियो मुजफ्फरनगर की है. इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि बीजेपी नेता व बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में दलितों को सुरक्षा देने में नाकामयाब हैं. जबकि सिर्फ चुनाव के समय उनके प्रति हमदर्दी का दिखावा करते हैं. क्या यही है आपकी कानून व्यवस्था, जिसमें दलितों को उनके घरों से उठाकर बेरहमी से पीटा जाता है, उन पर अत्याचार होता है?

क्या है वीडियो में

प्रियंका गांधी की ओर से शेयर की गई वीडियो में दो लोग एक दलित को मारते हुए दिख रहे हैं. आरोपी पहले उसे घसीटते हुए लाते हैं, उसके बाद जूतों से उसकी पिटाई करते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोग आरोपियों को रोकने की कोशिश करते हैं. लेकिन आरोपी फिर भी पीड़ित को जूतों से मार रहे हैं.

बता दें कि आज राज्य में चौथे चरण के मतदान हो रहे हैं. ये वोटिंग नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर हो रही है. इसके बाद शेष तीन चरणों के लिए मतदान 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को होने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश