यूपी के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र, 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का किया वादा

कांग्रेस का यह घोषणा पर राज्‍य में कल 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग के ठीक पहले आया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, सरकार बनेगी तो हम 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे

लखनऊ:

UP Polls 2022: उत्‍तर प्रदेश में प्रियंका गांधी वाड्र्रा की अगुवाई में चुनाव लड़ रही कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने वादों का पिटारा खोलते हुए महिलाओं और युवाओं सहित समाज के हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है. कांग्रेस का यह घोषणा पर राज्‍य में कल 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग के ठीक पहले आया है. राज्‍य में सात चरणों में मतदान होना है. घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो 10 दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ करेंगे. 2500 रुपये में गेहूं-धान और 400 रुपये में गन्‍ना खरीदा जाएगा. उन्‍होंने कहा कि  बिजली बिल आधा किया जाएगा, इसके अलावा जिन परिवारों को कोरोना की मार पड़ी उन्हें 2500 रुपयेदिए जाएंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हम 20 लाख सरकारी नौकरियां दी जाएंगी. 40% महिलाओं को नौकरी में आरक्षण दिया जाएगा. इसके अलावा आवारा पशु से जिनकी फ़सल का नुक़सान होगा उसे 3000 रुपये दिए जाएंगे. उन्‍होंने बताया कि जो उन्नति विधान , शक्ति विधान और भर्ती विधान जारी किए हैं 

यूपी में बीजेपी के घोषणापत्र में 'लव जिहाद' पर वादा- 10 साल की सजा, 1 लाख जुर्माना

प्रियंका ने कहा कि श्रमिकों और कर्मचारियों के लिए आउटसोर्सिंग बंद करेंगे. आउट सोर्स्‍ड और संविदा कर्मियों को चरणबद्ध तरीके से नियमितीकरण करेंगे. इसी तरह संस्‍कृत और उर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे. कांग्रेस के घोषणा पत्र में 2 रुपये किलो में गोबर खरीदने का प्रावधान है. झुग्गी की ज़मीन जो रह रहा है उसके नाम की जाएगी. ग्राम प्रधान का वेतन 6000 रू बढ़ाया जाएगा जबकि चौकीदारों का वेतन 5000 रुपये बढ़ाया जाएगा.कोरोना में मरे कोरोना वॉरियर्स को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे. उन्‍नति विधान में इस बात का भी जिक्र है कि सभी शिक्षा मित्रों को नियमित किया जाएगा. SC-ST की पूरी शिक्षा मुफ़्त की जाएगी.कारीगर और बुनकरों के लिए विधानपरिषद में एक सीट आरक्षित की जाएगी.दिव्यांगों की पेंशन प्रति माह 6000 किया जाएगा.महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृहनगर में पोस्टिंग दी जाएगी

समाजवादी पार्टी का 'वचन पत्र' लांच, अखिलेश यादव ने महिलाओं, किसानों और युवाओं को लुभाया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बताया कि दूसरी पार्टियों की तरह हमने अन्‍य पार्टियों के वादे  को लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने लोगों से मिले सुझावों को इसमें शामिल किया है. इस समय महंगाई और बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बताया कि पार्टी ने लाखों लोगों की राय लेकर यह घोषणा पत्र तैयार किया है,‍ इस दौरान मिले उचित सुझावों को उन्‍नति विधान में स्‍थान दिया है. 

Advertisement
सवाल इंडिया का : यूपी चुनाव में किसके वादे पर करेगी जनता यकीन?