UP Election : SP ने 10 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, RLD ने 19 सीटों पर शिक्षित प्रत्याशी उतारे

सपा और रालोद ने पिछले साल गठबंधन की घोषणा की थी. गठबंधन ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जहां 10 फरवरी को मतदान होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
सपा-रालोद ने उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections) के लिए राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) ने निर्वाचन क्षेत्र के उन शिक्षित उम्मीदवारों को चुना है, जिनकी कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है जबकि सहयोगी समाजवादी पार्टी (सपा) ने उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा करते हुए ‘जीतने की क्षमता' के आधार पर प्रत्याशियों का चयन किया है.  सपा और रालोद ने पिछले साल गठबंधन की घोषणा की थी. गठबंधन ने बृहस्पतिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, जहां 10 फरवरी को मतदान होगा. इसके तहत सपा ने 10 सीटों पर और रालोद ने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं.

मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद जैसे जिलों की इन सीटों में से ज्यादातर पर 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन और बदलते जाति समीकरणों का काफी प्रभाव पड़ा है. रालोद के प्रवक्ता संदीप चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘टिकट वितरण में उम्मीदवार की पृष्ठभूमि पर गौर किया गया. रालोद के घोषित उम्मीदवारों में से किसी की भी आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है. वे सभी शिक्षित और योग्य उम्मीदवार हैं जिनका अपने क्षेत्र के लोगों में अच्छी पैठ है. हमारा कोई उम्मीदवार बाहरी नहीं है. सभी उस विधानसभा सीट के हैं जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं.''

UP Election 2022 : 11 जिलों की 58 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आज से शुरू

Advertisement

चौधरी ने कहा कि हाल के महीनों में पार्टी नेताओं ने प्रचार अभियान और पंचायतों का आयोजन किया, और ‘‘जनता से मिली सूचना'' के आधार पर निर्णय लिया है. चौधरी ने यह भी रेखांकित किया कि मोदी सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के हालिया आंदोलन ने उत्तर प्रदेश में, विशेष रूप से पश्चिमी क्षेत्र में भाजपा की संभावनाओं को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा, ‘‘किसान दुखी हैं. मुस्लिम समुदाय भी भाजपा से नाखुश है. लोगों को भाजपा के झूठे वादों का पता चल चुका है.'' सपा के प्रवक्ता अब्बास हैदर ने कहा कि उनकी पार्टी और रालोद के गठबंधन का उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में ‘‘निश्चित प्रभाव'' है. टिकट बंटवारे पर हैदर ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘गठबंधन में टिकट बटवारे के लिए उम्मीदवार की जीत की क्षमता पहला मानदंड है. टिकट बटवारे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को भी ध्यान में रखा जा रहा है.'' हैदर ने दावा किया, ‘‘क्षेत्र में माहौल भाजपा के खिलाफ है और यह स्पष्ट है कि सभी क्षेत्रों के लोग सपा-रालोद गठबंधन के समर्थन में सामने आए हैं.''

Advertisement

बीजेपी नेता 15 दिन पहले तक दावा करते थे यूपी में पार्टी फिर सत्‍ता में आएगी लेकिन अब.... : शरद पवार

Advertisement

सपा-रालोद गठबंधन ने बृहस्पतिवार को जिन 29 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की, उनमें से सपा के नाहिद हसन ने पिछले चुनाव में कैराना से और रफीक अंसारी ने मेरठ से जीत हासिल की थी और पार्टी ने इस बार भी दोनों को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है. सहेंद्र सिंह रमाला रालोद के इकलौते उम्मीदवार थे जिन्होंने पिछले चुनाव में जीत हासिल की थी. रमाला बागपत जिले की छपरौली सीट से जीते थे. रालोद ने इस सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा अभी नहीं की है. गठबंधन ने 29 सीटों में से केवल एक पर महिला उम्मीदवार की घोषणा की है. रालोद ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट बालदेव निर्वाचन क्षेत्र से बबीता देवी को चुनावी मुकाबले में उतारा है.

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ravindra Jadeja Press Conference Row: Virat के बाद अब Australia Media ने जडेजा को बनाया निशाना
Topics mentioned in this article