UP Polls 2022: मुख्तार अंसारी मऊ से नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे अब्बास ने नामांकन दाखिल करने के बाद बताई वजह

मौजूदा समय में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पांच बार के विधायक हैं और 1996 से मऊ सदर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
(फाइल फोटो)
मऊ:

 उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सातवें चरण में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं, उनमें मऊ सदर सीट भी शामिल है. मऊ (Mau Sadar Seat) सदर सीट को माफिया से राजनेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का गढ़ माना जाता है. हालांकि, इस बार वह मऊ से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सोमवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मऊ सदर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. मौजूदा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का सपा से गठबंधन है.

अब्बास अंसारी ने संवाददाताओं से कहा, "चूंकि प्रशासन मेरे पिता के नामांकन पेपर दाखिल करने में दिक्कतें खड़ा कर रहा था, इसलिए मैंने नामांकन दाखिल किया."

उन्होंने आरोप लगाया कि सीनियर अंसारी (मुख्तार अंसारी) को "असंवैधानिक रूप से" जेल में रखा गया है. उन्होंने कहा कि वह लोगों के पास जाएंगे और उनके मुद्दों को उठाएंगे. 

मऊ में सातवें और आखिरी चरण में सात मार्च को मतदान होना है. 

बता दें कि मौजूदा समय में बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी पांच बार के विधायक हैं और 1996 से मऊ सदर सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?