UP Election: 'तुष्टीकरण की राजनीति सपा और कांग्रेस करती हैं...' : नामांकन दाखिल करने के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उनको चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ आकर यहां से चुनाव लड़ें. हमारी सरकार गुंडागर्दी करने वालों को खत्म कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सिराथु से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नामांकन किया दाखिल
सिराथू:

उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इस बीच गुरुवार को सिराथू विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (keshav prasad maurya) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा मुद्दा सुशासन और विकास है. 

केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अखिलेश को चुनौती देता हूं कि मेरे खिलाफ आकर यहां से चुनाव लड़ें. हमारी सरकार गुंडागर्दी करने वालों को खत्म कर चुकी है. हम फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने वाले हैं. तुष्टिकरण की राजनीति सपा और कांग्रेस करती हैं. हमारा मुद्दा राष्ट्रवाद है. मौर्य ने कहा कि 80 वर्सेस 20 की बात करते हैं, तो 80 वो लोग हैं जिनका हमने विकास किया है. जयंत हों या स्वामी मौर्य, हम पिछली बार से ज्यादा सीटों से जीतेंगे.

Koo App
आज मंझनपुर कौशांबी में मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी एवं मा0 केंद्रीय मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी एवं अपना दल (एस) की मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी की गरिमामय उपस्थिति में सिराथू विधानसभा से नामांकन दाखिल कर सभी प्रक्रिया को पूर्ण किया। मेरे नामांकन में आप मा0 जनों की उपस्थिति के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।- Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) 3 Feb 2022
Advertisement

"दशकों में जो नहीं हुआ हमने 5 साल में कर दिखाया": योगी आदित्यनाथ का दावा

सपा के चुनाव आयोग में शिकायत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अखिलेश ने हमारी शिकायत की है तो करें. चुनाव आयोग हमें जो कहेगा, उनकी आज्ञा का पालन करेंगे. बता दें कि यूपी चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. दरअसल, सपा ने योगी की कुछ टिप्पणियों पर आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में इस बार चुनाव होंगे. यूपी में इन चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. 
 

Advertisement

ये भी देखें-"10 मार्च के बाद SP समाप्‍तवादी पार्टी हो जाएगी": केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू से भरा नामांकन

Featured Video Of The Day
Multi-Storey Building Collapses: Mohali में इस वजह से गिरी 4 मंजिला इमारत, Resuce Operation जारी