Uttar Pradesh Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election News) चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान हुआ. इस चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले गए. शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक 61.1 फीसदी वोट पड़ा है. जबकि 2017 के चुनाव में 62.4 फीसदी वोटिंग हुई थी यूपी के 16 जिलों में ललितपुर में सबसे ज्यादा और कानपुर में सबसे सुस्त वोटिंग दिखी. हाथरस में 63.14 फीसदी, फिरोजाबाद में 61.89 फीसदी, कासगंज में 63.04 फीसदी, एटा में 65.7 फीसदी, मैनपुरी में 63.66 फीसदी, फर्रूखाबाद मे 59.13 फीसदी, कन्नौज में 61.93 फीसदी और इटावा मे 61.32 फीसदी मतदान हुआ. औरैया में 60.62 फीसदी, कानपुर देहात में 62.40 फीसदी, कानपुर शहर में 59.93 प्रतिशत, जालौन में 59.93 प्रतिशत और झांसी में 63.58 प्रतिशत वोटिंग हुई. ललित में 69.61 फीसदी, हमीरपुर में 62.89 प्रतिशत, महोबा में 64.56 प्रतिशत वोट पड़े. यूपी के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार थे. 16 जिलों में 2.15 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे, जिनमें से 61 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
'बीजेपी की पर्ची ही निकल रही है': अखिलेश यादव की पार्टी ने लगाया अनियमितता का आरोप
यूपी में सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ. हालांकि, बाद में धीरे-धीरे इसमें इजाफा देखने को मिला. दोपहर 1 बजे तक 35.88 फीसदी वोटिंग हुई, जो तीन बजे तक 48.81 फीसदी तक पहुंच गई. अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है. शाम 5 बजे तक 57.3 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सैफई में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने आज वोट डाला. वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी वोटिंग करने के लिए आए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीसरे चरण की वोटिंग के बीच आज NDTV से बातचीत में दावा किया कि उनकी पार्टी यूपी विधानसभा चुनावों के पहले दो चरणों में ही "शतक" पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि पहले के दो चरणों में उनके गठबंधन को 100 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.
गौरतलब है कि इस चरण में कुल 627 उम्मीदवार किस्मत आजमाने के लिए मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरय्या, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा में मतदान जारी है. बता दें कि इसके लिए शनिवार शाम को ही पोलिंग पार्टियां सभी जिलों में पहुंच गई थीं.
Here are the LIVE Updates on UP Election 2022:
यूपी में देर शाम तक विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल वोटिंग प्रतिशत 60.46 फीसदी तक पहुंच गया. हालांकि यह 2017 के मुकाबले करीब दो फीसदी कम है. यूपी में तीसरे चरण मे ं16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ.
यूपी में पिछली बार के मुकाबले कम वोटिंग, शाम 5 बजे तक 57.3 फीसदी मतदान, वर्ष 2017 में इतने वक्त तक 62.1 प्रतिशत वोटिंग हुई थी
हाथरस में दोपहर 3 बजे तक 50.15 फीसदी, फिरोजाबाद में औसतन 51.23 फीसदी, कासगंज में 50.75 प्रतिशत, एटा में 53.23 प्रतिशत, मैनपुरी मे 52.44 प्रतिशत, फर्रूखाबाद में 46.19 फीसदी, कन्नौज में औसतन 50.23 प्रतिशत, इटावा में 50.42 प्रतिशत, औरैया में 48.30 प्रतिशत, कानपुर देहात में 47.13 प्रतिशत, कानपुर नगर में 41.15 प्रतिशत, जालौन में 46.87 प्रतिशत, झांसी में 48.52 प्रतिशत, ललितपुर में 59.13 प्रतिशत, हमीरपुर में 50.74 प्रतिशत, महोबा में 51.72 प्रतिशत औसत मतदान दोपहर तीन बजे तक हुआ है.
यूपी विधानसभा चुनाव में 59 सीटों पर मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 48.81% वोटिंग हो चुकी थी.
अगर पिछले चुनाव की बात करें तो 9 बजे तक 10.3 फीसदी, 11 बजे तक 24.3 प्रतिशत और 1 बजे तक 39 फीसदी वोट पड़ चुके थे. इस हिसाब से देखें तो 1 बजे तक पिछली बार के मुकाबले करीब तीन फीसदी वोटिंग कम हुई है.
समाजवादी पार्टी ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में फिरोजाबाद जिले की शिकोहाबाद सीट पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा सपा के एजेंट की पिटाई का आरोप लगाया है. (भाषा)
सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है. वहीं सुबह 11 बजे तक 21.18 फीसदी मतदान हुआ.
सैफई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव मतदान के लिए बूथ पर पहुंचे
मतदान प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं और इसके अलावा 2,235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3,069 सूक्ष्म पर्यवेक्षण भी तैनात किये गये हैं. (भाषा)
UP Election 3rd Phase Voting Live: उत्तर प्रदेश में 59 सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 9:00 बजे तक 8.15% मतदान हुआ है.
तीसरे चरण में जो 627 उम्मीदवार मैदान में हैं, उनमें राज्य सरकार के मंत्री सतीश महाना (महाराजपुर-कानपुर) एवं आबकारी मंत्री राम नरेश अग्निहोत्री (भोगांव-मैनपुरी), पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (हाथरस - सादाबाद) भाजपा से चुनाव मैदान में हैं, जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद फर्रुखाबाद सदर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
अखिलेश के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
जिन प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान होगा उनमें करहल भी शामिल है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपना पहला विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.