यूपी: सीतापुर में पड़ोसियों ने गैर समुदाय के दंपति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की हत्‍या

पुलिस का कहना है कि यह हत्या कथित तौर पर पीड़ित के बेटे और एक आरोपी की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का नतीजा थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक दंपति के बेटे शौकत और रामपाल की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग था
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी की उनके पड़ोसियों ने लोहे की छड़ों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या कथित तौर पर पीड़ित के बेटे और एक आरोपी की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग का नतीजा थी. शुक्रवार को हुए हमले में दंपति अब्बास और उसकी पत्नी कमरुल निशा की मौके पर ही मौत हो गई और सभी आरोपी मौके से भाग गए.

पुलिस ने बताया, क्‍यों रची गई हमले की साजिश
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि कुछ साल पहले अब्बास का बेटा पड़ोस के घर की एक लड़की के साथ भाग गया था. इस संबंध में मामला दर्ज कर अब्बास के बेटे को जेल भेज दिया गया. पुलिस ने कहा कि जब अब्बास का बेटा कुछ दिन पहले जेल से रिहा हुआ, तो परिवार के कुछ सदस्यों ने दंपति पर हमले की योजना बनाई.

प्रेम-प्रसंग का है मामला...
ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक दंपति के बेटे शौकत और रामपाल की बेटी के बीच प्रेम प्रसंग था. शौकत ने साल 2020 में रामपाल की बेटी का अपहरण कर लिया था. उस वक्त रामपाल की बेटी नाबालिग थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर शौकत को जेल भेज दिया था. चक्रेश मिश्रा ने बताया, "शौकत ने इस साल जून में रामपाल की बेटी का फिर से अपहरण कर लिया और उससे शादी कर ली."

Advertisement

पुलिस का कहना है कि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दो अन्य की तलाश जारी है. घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं. जल्‍द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें :- 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या मतदाता सच में Voter List से बाहर हो जाएंगे? | Khabron Ki Khabar