CM योगी ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ देखी फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' 

उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' को राज्‍य में कर मुक्‍त कर दिया था. फिल्‍म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्‍तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में सीएम योगी से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' (The Kerala Story) देखी. फिल्‍म की लोकभवन ऑडिटोरियम में फिल्‍म की विशेष स्‍क्रीनिंग की गई. एक बयान में यह जानकारी दी गई है. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ फिल्‍म की विशेष स्‍क्रीनिंग के दौरान पूरे वक्‍त मौजूद रहे. बयान में कहा गया कि इस दौरान मुख्यमंत्री और मंत्रीगणों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ी महिलाएं, स्कूली छात्र-छात्राओं और मीडिया प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर फिल्म से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. 

यूपी में है टैक्‍स फ्री 
उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्‍म 'द केरल स्‍टोरी' को राज्‍य में कर मुक्‍त कर दिया था. फिल्‍म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्‍तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने हाल ही में सीएम योगी से मुलाकात की थी. साथ ही विपुल शाह ने मुख्‍यमंत्री से फिल्‍म देखने का भी आग्रह किया था. 

जमकर कमाई कर रही है फिल्‍म 
बता दें कि फिल्‍म को कुछ राज्‍यों में टैक्‍स फ्री कर दिया गया है तो कुछ राज्‍यों में फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. हालांकि फिल्‍म रिलीज के बाद से लगातार कमाई कर रही है और 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने से कुछ ही दूर है. फिल्‍म ने अब तक 80 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की है. 

ये भी पढ़ें :

* जब दूसरे राज्यों में 'द केरल स्टोरी' शांति से चल रही है तो प.बंगाल में बैन क्यों : सुप्रीम कोर्ट
* The Kerala Story Box Office Collection Day 7: 100 के क्लब में शामिल होने से कुछ दूर है द केरल स्टोरी, विवादों के बीच भी की ताबड़तोड़ कमाई
* 'द केरल स्टोरी' को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका, अदालत से रखी ये मांग

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon