गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी का ट्वीट, CM योगी बोले- पुलिस ने सच्चाई बताई फिर भी आप...

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को जवाब देते हुए CM योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लिखा, 'प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं.'

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
CM योगी ने राहुल गांधी को जवाब दिया. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी का ट्वीट
सीएम योगी ने दिया राहुल गांधी को जवाब
कहा- पुलिस ने सच्चाई बताई फिर भी आप...
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज (मंगलवार) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम की पहली सीख सच बोलना है और राहुल ने कभी जीवन में सच नहीं बोला है. दरअसल कांग्रेस सांसद ने गाजियाबाद में एक मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले की खबर को शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं. ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज व धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है.'

राहुल गांधी को जवाब देते हुए सीएम योगी ने लिखा, 'प्रभु श्री राम की पहली सीख है-"सत्य बोलना" जो आपने कभी जीवन में किया नहीं. शर्म आनी चाहिए कि पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के बाद भी आप समाज में जहर फैलाने में लगे हैं. सत्ता के लालच में मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता को अपमानित करना, उन्हें बदनाम करना छोड़ दें.'

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद जिले में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई करने और जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित व्यक्ति का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे ‘जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा था.

Advertisement

पुलिस ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है. उनका कहना है कि सूफी अब्दुल समद की पिटाई करने वालों में हिन्दू-मुसलमान मिलाकर कुछ छह लोग शामिल थे और सभी उनके द्वारा बेचे गए ताबीज को लेकर नाखुश थे.

Advertisement

बुजुर्ग अब्‍दुल समद की पिटाई, दाढ़ी काटने के मामले में कुछ मुस्लिम भी शामिल, तीन गिरफ्तार : पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि गिरफ्तार युवकों की पहचान कल्लू और आदिल के रूप में हुई है. इनके अलावा पॉली, आरिफ, मुशाहिद और परवेश गुर्जर को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

VIDEO: मुरैना में रेत माफियाओं का आतंक, वन विभाग की टीम पर किया हमला

Featured Video Of The Day
Indus Water Treaty Suspend होने से Pakistan को नहीं मिलेगी नदियों की जानकारी, किस तरह से पड़ेगी मार?
Topics mentioned in this article