यूपी: मुजफ्फरनगर में स्‍कूली छात्र की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

मुजफ्फरनगर में एक वायरल वीडियो में एक शिक्षिका छात्रों से अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए देखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आरोपी शिक्षिका का कहना है कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था
नई दिल्‍ली:

उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में स्कूली बच्चे की पिटाई का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. तुषार गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में वायरल वीडियो का हवाला देते हुए पुलिस को एफआईआर दर्ज कर समयबद्ध और स्वतंत्र जांच के निर्देश देने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट में इस याचिका पर आज सुनवाई होने जा रही है. 

जस्टिस अभय ओका और जस्टिस पंकज मिथल की बेंच इस याचिका पर आज सुनवाई करेगी. मुजफ्फरनगर में एक वायरल वीडियो में एक शिक्षिका छात्रों से अपने सहपाठी को थप्पड़ मारने के लिए कहते हुए देखा गया है. इस मामले में पीडि़त बच्‍चे के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि शिक्षिका के खिलाफ सख्‍त से सख्‍त कदम उठाए जाएं. 

आरोपी शिक्षिका इस मामले में अपनी गलती मान चुकी हैं. शिक्षिका का कहना है कि उनका कोई गलत इरादा नहीं था. वह बस चाहती थीं कि बच्‍चे अच्‍छे से पढ़ाई करे, इसलिए उसे सजा यह सचा दी गई थी. शिक्षिका ने एक वीडियो जारी कर भी अपनी गलती मानी और इस मुद्दे पर राजनीति न करने की अपील की थी. लेकिन अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें :- 

Featured Video Of The Day
Pakistan Encounter News: ईद पर कराची में एक और Target Killing
Topics mentioned in this article