UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 54 लाख बच्चे पास, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54 लाख बच्चे पास हुए हैं. बोर्ड की साइट के साथ स्टूडेंट NDTV के ndtv.in/education/results पेज से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित

UP Board Class 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आज, 25 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे घोषित किया है. इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा में कुल 54 लाख बच्चे पास हुए हैं. महक जायसवाल ने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया है. वहीं यूपी बोर्ड 10वीं में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं यानी हाईस्कूल की परीक्षा में 90.11 फीसदी परीक्षार्थी हुए पास, जबकि इंटरमीडिएट में 81.15 फ़ीसदी परीक्षार्थी हुए पास हुए हैं.

जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड 10वीं या फिर 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. छात्र NDTV के https://ndtv.in/education पेज से भी यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं.

UP Board Class 10th, 12th Result 2025: डायेक्ट लिंक

लड़कियां रही आगे 

यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल की तरह लड़कियां आगे हैं. इस साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत  86.66 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 93.87  रहा है. वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में बालकों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 76.60 और बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 86.37 रहा है. 

Advertisement

UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स 

Advertisement

NDTV पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025

Uttar Pradesh Board Class 10 Exam Results 2025

Uttar Pradesh Board Class 12 Exam Results 2025

UP Board 10th Result 2025 QR Code: यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आसानी से इस क्यूआर कोड से स्कैन कर देखें

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check UP Board Class 10th, 12th Result 2025

  • सबसे पहले स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://upresults.nic.in/ पर जाएं. 

  • इसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं या यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां छात्र अपना रोल नंबर और स्कूल कोड डालकर सबमिट करें.

  • यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अंत में यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजें.

  • बता दें कि यह डिजिटल सर्टिफिकेट है, छात्रों को मूल सर्टिफिकेट अपने संबंधित स्कूल से प्राप्त होंगे.

DigiLocker के जरिए यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 कैसे जांचें

पहली बार मिलेगी डिजिल मार्कशीट

पहली बार यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के साथ ही ऑनलाइन डुप्लीकेट मार्कशीट अभ्यर्थियों को देने जा रहा है. डुप्लीकेट मार्कशीट में अभ्यर्थी का नाम पिता का नाम रोल नंबर और विषय वार प्राप्तांक रहेगा. इससे अभ्यर्थी को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में मदद मिलेगी. हालांकि रिजल्ट घोषणा के 15 दिन बाद छात्रों को अपने स्कूलों से मूल मार्कशीट मिलेगी.

Advertisement

इतने बच्चों ने छोड़ी परीक्षा

यूपी बोर्ड पिछले कुछ सालों से बोर्ड परीक्षा में सख्ती कर रहा है, जिसके चलते बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में कमी हो रही है. बोर्ड द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक इस साल 3 लाख 2 हजार 508 परीक्षार्थियों ने नकल की सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Srinagar पहुंचे Rahul Gandhi, पहलगाम आतंकी हमले के घायलों से की मुलाकात