UP: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, दो डबल-डेकर बस टकराईं, 8 की मौत

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बाराबंकी में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और 20 के करीब यात्री घायल हैं. यह हादसा तब हुआ जब सड़क किनारे खड़ी एक डबल डेकर बस में पीछे से से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी डबल डेकर बस जा घुसी. 8 यात्रियों की वही मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी है कि तीन लोगों की हालत बेहद गंभीर है, उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.

यह घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नरेंद्रपुर मदरहा गांव के पास हुई. पता चला है कि ये दोनों डबल-डेकर बसें बिहार के सीतामढ़ी और सुपौल से दिल्ली जा रही थीं.

एएसपी मनोज पाण्डेय सहित पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद थी और राहत व बचाव कार्य जारी था. घायलों को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में सड़क हादसे, 6 कांवड़ियों की मौत, दो दर्जन बाइक मे लगी आग

बता दें कि अभी पिछले महीने ही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक और हादसा हुआ था. 15 जून को सुल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कार-टैंकर में भिड़ंत हो गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे. कार में छह लोग सवार थे. 

Advertisement

यह हादसा टैंकर और कार के आमने-सामने से टकरा जाने के कारण हुआ था.

Video : यूपी के हाथरस में ट्रक ने राह चलते 6 कांवड़िए को कुचला, 5 की मौत

Featured Video Of The Day
West Bengal SIR: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर घुसपैठियों में भगदड़! Mamata की चिट्ठी पर Shah का जवाब
Topics mentioned in this article