यूपी ATS ने छांगुर के दो सहयोगियों सबरोज और शहाबुद्दीन को किया गिरफ्तार

छांगुर पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण कराने और विदेशों से हवाला के जरिए धन प्राप्त करने के आरोप हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी एटीएस ने छांगुर के और 2 करीबियों को किया गिरफ्तार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • उत्तर प्रदेश एटीएस ने धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में बलरामपुर से दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.
  • गिरफ्तार अभियुक्त छांगुर बाबा के विश्वस्त सहयोगी हैं और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है.
  • दोनों आरोपियों पर राजद्रोह, धोखाधड़ी, वैमनस्य फैलाने और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं लगाई गई हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश एटीएस ने शनिवार राज्य में बड़े पैमाने पर संचालित धर्मांतरण रैकेट के सिलसिले में छांगुर बाबा के करीबी माने जा रहे दो प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में बलरामपुर के निवासी सबरोज और शहाबुद्दीन शामिल हैं. इन्हें आज दिनांक 19 जुलाई, 2025 को बलरामपुर जिले से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक छांगुर नामक धार्मिक नेता के विश्वस्त सहयोगी हैं तथा उन पर यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है. दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा 121ए (राजद्रोह), 417 (धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी एवं बेईमानी), 153ए (विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य) और यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, ये दोनों छांगुर बाबा के लिए सक्रिय रूप से धर्मांतरण अभियान चला रहे थे और सैकड़ों लोगों को कथित तौर पर गुमराह कर धर्म परिवर्तन करवाने में संलिप्त थे. इनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन और संदिग्ध संपर्क सूची बरामद की गई है. पुलिस को शक है कि इनके संपर्क राज्य के अन्य जिलों व पड़ोसी राज्यों में भी फैले हुए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है और छांगुर बाबा के नेटवर्क से जुड़े अन्य संदिग्धों की भी जल्द गिरफ्तारी हो सकती है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Congress नेता का आरोप..'जाति पूछकर दिए जा रहे Flats' | Meera Bhayandar| Non Veg |Maharashtra
Topics mentioned in this article