"आजमगढ़ का नाम बदला जाना चाहिए ...": अखिलेश यादव के गढ़ में सीएम योगी ने कहा

अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की नजर राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल पर है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूपी विधानसभा चुनाव 2022ः आजमगढ़ में सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना.
आजमगढ़:

गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चुनावी क्षेत्र आजमगढ़ में रैली को संबोधित किया. सीएम योगी ने रैली में सपा प्रमुख पर लगातार हमले किये. राज्य में स्थानों का नाम बदलने की होड़ में अतीत में आलोचनाओं का सामना कर चुके सीएम योगी ने आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र का नाम बदलकर "आर्यमगढ़" करने का सुझाव दिया. रैली में मुख्य बात यह रही कि अमित शाह ने यूपी चुनावों से पहले योगी आदित्यनाथ को भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया.

उन्होंने कहा, "मैंने पहले कहा है कि हमें आजमगढ़ में पर्याप्त विधानसभा सीटें नहीं मिलती... लेकिन अब बहुत हो गया. मैं आपसे यहां की सभी विधानसभा सीटें भाजपा को देने के लिए कह रहा हूं ताकि योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनाया जा सके.'' गृहमंत्री ने कहा कि बीजेपी की नजर राज्य में लगातार दूसरे कार्यकाल पर है.

इस साल की शुरुआत में यूपी चुनाव रणनीति को लेकर भाजपा के हंगामे के बाद सीएम योगी के लिए अमित शाह का यह समर्थन देखने को मिला है. कोविड से निपटने के क्रम में सीएम योगी को जबरदस्त आलोचना का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

आज की रैली में अपने संबोधन की शुरुआत में ही अमित शाह ने पिछले महीने अखिलेश यादव की "जिन्ना" टिप्पणी का उल्लेख किया. जिन्ना पर अखिलेश की टिप्पणी को लेकर भारी सियासी घमासान देखने को मिला था. उन्होंने कहा, 'अखिलेश के लिए जिन्ना की विशेष प्रासंगिकता है.'

Advertisement

अमित शाह ने सपा को घेरते हुए रैली में मौजूद लोगों पूछा, "पीएम मोदी के 'जेम', जन धन बैंक खाते, आधार कार्ड और सभी के लिए मोबाइल फोन हैं. जब मैंने गुजरात में यह कहा तो, समाजवादी पार्टी ने कहा कि उनके पास भी एक 'जेम' है. मैंने एक पत्रकार से पूछा कि सपा के 'जेम' का क्या मतलब है, तो उन्होंने कहा कि उनके 'जेम' का मतलब जिन्ना, आजम खान और मुख्तार हैं. अब आप मुझे बताएं कि आप हमारे 'जेम' के साथ जाएंगे या समाजवादी पार्टी के?"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "चुनाव आते ही अखिलेश यादव को जिन्ना में महानता दिखाई देने लगी है. क्या किसी को लगता है कि जिन्ना महान हैं? ऐसा कोई नहीं कहेगा. यह केवल अखिलेश यादव ही हैं जो ऐसा महसूस करते हैं."

Advertisement

अमित शाह भारतीय राजभाषा सम्मेलन में शामिल हुए, कहा- स्थानीय भाषाओं का विकास जरूरी

Featured Video Of The Day
M3M फ़ाउंडेशन की पहल | जागरूकता अभियान: सर्वोदय स्वास्थ्य पहल का एक प्रमुख हिस्सा
Topics mentioned in this article