जनपद की मांट विधानसभा सीट (Mant Assembly Constituency) से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार (BJP Candidate) रह चुके एसके शर्मा (SK Sharma) को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मथुरा विधानसभा सीट (Mathura Assembly Constituency) से अपना उम्मीदवार बनाया है. गौरतलब है कि भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उत्तर प्रदेश राज्य रसायन एवं खाद निगम अध्यक्ष पद तथा भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर शर्मा बुधवार को बसपा में शामिल हुए.
बसपा ने आज ही पार्टी में शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें मथुरा विधानसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है.
UP Polls 2022: 5 दिन पहले सपा में आए इमरान मसूद के तेवर हुए बागी, अब BSP में तलाश रहे जुगाड़
बसपा में शामिल होने के बाद शर्मा ने सीट से वर्तमान विधायक, भाजपा उम्मीदवार एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा को हराने का ऐलान किया है.
BSP ने यूपी चुनाव के पहले चरण के लिए 53 सीटों के उम्मीदवारों का किया ऐलान
शर्मा ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि बीते 5 साल में भाजपा प्रत्याशी के व्यवहार एवं काम से जनता उनको ठीक तरह से पहचान चुकी है, जबकि कांग्रेस और सपा-रालोद गठबंधन का मथुरा में कोई वजूद नहीं है. ऐसे में भाजपा के खिलाफ उनका जीतना तय है.
यूपी में टिकट बंटवारे पर बवाल, किसी ने बहाए आंसू तो कोई जान देने को तैयार