उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िए को पकड़ लिया गया है. अबतक कुल 5 आदमखोर भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. हालांकि, अभी भी एक और आदमखोर भेड़िए की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, आदमखोर भेड़िए को मंगलवार सुबह हरबख्श पुरवा गांव में फॉरेस्ट विभाग द्वारा बिछाए गए जाल के जरिए पकड़ लिया गया है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें फॉरेस्ट विभाग के लोग भेड़िये को लाठी से काबू में करते हुए नजर आ रहे हैं.
बहराइच में आठ लोगों की मौत
आपको बता दें कि बहराइच के महसी तहसील में इस साल मार्च महीने से ही भेड़िये लोगों पर हमला करते आ रहे हैं. बरसात के मौसम में भेड़ियों के हमले काफी बढ़ गए और जुलाई से अबतक इन हमलों में सात बच्चों समेत कुल आठ लोगों की मौत हो चुकी है. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित करीब तीन दर्जन लोगों को भेड़ियों ने घायल किया है. इनमें से करीब 20 लोग भेड़िये के हमले से गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.
सीतापुर में भी भेड़िए का हमला
सीतापुर में 8 सितंबर को भेड़िये के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के मुताबिक सिधौली थाना क्षेत्र के विकास खंड कसमंडा के नारायणपुर गांव में देर शाम भेड़िये ने दो लोगों पर हमला कर दिया था. हमले में घायल महिला और बच्चे को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी महमूदाबाद पहुंचाया गया. हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी भी सीएचसी पहुंचे और घायलों से पूछताछ की.