मंगलुरु विस्फोट : अज्ञात इस्लामिक समूह ने ली जिम्मेदारी, पुलिस जांच में जुटी

कर्नाटक के मंगलुरु में हुए ऑटोरिक्शा ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल नाम के एक अज्ञात ग्रुप ने ली है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जानकारी के मुताबिक बम ले जा रहा शख्स प्रसिद्ध मंजूनाथ मंदिर को निशाना बनाना चाहता था.
मंगलुरु:

कर्नाटक के मंगलुरु में एक ऑटोरिक्शा में पिछले शनिवार को ब्लास्ट हो गया था. जानकारी के अनुसार बम ले जा रहा एक शख्स प्रसिद्ध मंजूनाथ मंदिर को निशाना बनाना चाहता था. एक पत्र में इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी एक ग्रुप ने ली है. पुलिस के सूत्रों ने आज कहा कि पत्र को 'इस्लामिक रेजिस्टेंस काउंसिल' कहने वाले एक समूह द्वारा भेजा गया था. जिसके बारे में पुलिस ने अब तक नहीं सुना है.

फिलहाल पुलिस इस मामले का सत्यापन करने में जुटी है. पुलिस ने आरोपी शारिक (29) को गिरफ्तार कर लिया है, जो विस्फोट में घायल हो गया था और अस्पताल में भर्ती है. वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है. यह विस्फोट राज्य की राजधानी बेंगलुरु से 370 किलोमीटर दूर तटीय शहर मंगलुरु में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुआ.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा विवाद को लेकर बीजेपी में तकरार, एक-दूजे के आमने-सामने फडणवीस और बोम्मई

ये भी पढ़ें : श्रद्धा वालकर की 2020 की शिकायत को लेकर BJP ने उद्धव सरकार पर लगाया 'तुष्टीकरण' का आरोप

Featured Video Of The Day
Yo Yo Honey Singh: Moose Wala के गाने, Badshah से बहस और नशे की लत पर EXCLUSIVE और UNFILTERED!