US में कोविड से मौत के आंकड़े 7 लाख के पार, ब्राजील भी 6 लाख के करीब, जानें- अन्य देशों का हाल

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं. कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोविड से मौत के मामले में चौथे नंबर पर मैक्सिको है, जहां कुल 2,77,505 मौतें हुई हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मौत के मामले बढ़कर 7 लाख 18 हजार 984 हो गए हैं. वहां एक दिन में 1821 लोगों की मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स के हवाले से न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में अब तक 700,000 से ज्यादा कोविड मौत रिपोर्ट किया गया है. 

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4 करोड़, 44 लाख, 43 हजार 405 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 लाख 20 हजार 876 नए मामले हैं. कोविड से मौत के मामलों में दुनिया भर में ब्राजील दूसरे नंबर पर है, जहां अब तक कुल 5 लाख 97 हजार 292 लोगों की मौत कोविड की वजह से हो चुकी है. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत है. भारत में अब तक 4 लाख 48 हजार 605 मरीजों की मौत कोविड की वजह से हुई है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने लगवाई कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज, टीका नहीं लगवाने वालों को लताड़ा

worldometers के अनुसार ब्राजील में अब तक संक्रमण के कुल 21,445,651 मामले रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि भारत में संक्रमितों की संख्या अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. यहां 33,789,398 कोविड संक्रमण के मामले आए हैं. कोविड से मौत के मामले में चौथे नंबर पर मैक्सिको (कुल मौतें- 2,77,505) और पांचवें नंबर पर रूस (कुल मौतें-2,08,142) है.

वीडियो: त्यौहारों पर पाबंदियों में ढील से क्या बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा?

Featured Video Of The Day
Haryana-UP में पटाखों पर प्रतिबंध, Delhi में बढ़ते Pollution के बाद Supreme Court का फैसला |Breaking