मुंबई के लालबाग राजा गणेशोत्सव मंडल पर सामान्य नागरिकों और वीआईपी के लिए अलग-अलग कतारों का आरोप लगा है. मानवाधिकार आयोग ने भेदभाव की शिकायत पर मंडल को नोटिस जारी कर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव, पुलिस आयुक्त और अन्य अधिकारियों को भी नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब मांगा है.