माफी, माफी, माफी... शिवराज सिंह चौहान बोले- राहुल गांधी के भाग्य में ही माफी मांगना लिखा

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि माफी मांगना राहुल के भाग्य में लिखा हुआ है. राहुल गांधी बहुत देर में समझ पाते हैं. अभी जो कर रहे हैं, उसके लिए 10 साल बाद माफी मागेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राफेल के एक मामले में भी राहुल गांधी ने माफी मांगी थी- शिवराज
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री का विरोध करते हुए देश का विरोध करने लगी है
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कांग्रेस पाकिस्तान की भाषा बोलती है. पाकिस्तान दुनिया में इनके बयानों का उदाहरण देता है
  • शिवराज सिंह चौहान ने कहा माफी मांगना राहुल गाधी के भाग्य में लिखा हुआ है. वो बहुत देर में समझ पाते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करते-करते देश का ही विरोध करने लगी है. केंद्रीय मंत्री का यह बयान कांग्रेस के कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवालों के जवाब में आया. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "आज का दिन खास है. अपनी सेना के शौर्य को प्रणाम, उनकी वीरता को प्रणाम. उन सैनिकों को प्रणाम जिन्होंने अपना बलिदान दिया था."

कांग्रेस की ओर से कारगिल और फिर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आए बयानों पर कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस तो कारगिल विजय पर सवाल उठाती है. वर्ष 2004 से 2009 तक यूपीए की सरकार रही, तब कारगिल विजय दिवस मनाया ही नहीं गया था. कांग्रेस के एक सांसद ने तो यहां तक कहा था कि हम क्यों मनाएं, क्योंकि यह युद्ध तो एनडीए की सरकार में लड़ा गया. सवाल उठता है कि जब कोई देश युद्ध करता है तो क्या वह किसी सरकार के लिए करता है? क्या इस तरह के सवाल खड़े करना देशभक्ति है?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न केवल कारगिल युद्ध पर, बल्कि ऑपरेशन सिंदूर पर भी सवाल उठाए, जो गलत है. कांग्रेस देश का नुकसान करने में लगी है और उसकी सोच राष्ट्र विरोधी हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश का विरोध करने लगी है. इसके नेता पाकिस्तान जैसी बातें करते हैं, जिन्हें पाकिस्तान दुनिया में उदाहरण के तौर पर पेश करता है। लेकिन हम अपनी सेना के शौर्य को सलाम करते हैं.

राहुल गांधी बहुत देर बाद समझ पाते हैं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से हाल ही में पिछड़े वर्ग को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बहुत देर बाद समझ पाते हैं. पहले उन्होंने आपातकाल के लिए माफी मांगी, फिर सिख दंगों के लिए माफी मांगी, और अब ओबीसी समाज से माफी मांग ली. कांग्रेस को बताना चाहिए कि उन्होंने ओबीसी के लिए किया क्या है. कांग्रेस यह बताए कि मंडल आयोग की रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में किसने डाला था. इतना ही नहीं, ओबीसी के कल्याण के हर कदम को पहले कुचलने का प्रयास किया कांग्रेस ने और बाद में यह माफी मांग लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले राहुल गांधी ने राफेल के मामले में माफी मांगी थी और अब जो कर रहे हैं उसके लिए 10 साल बाद माफी मांगेंगे. माफी मांगना उनके भाग्य में लिखा हुआ है.

Featured Video Of The Day
Delhi: बेकाबू Thar ने बाइक सवार को बेरहमी से कुचला, मौके से भाग निकला थार चालक
Topics mentioned in this article