केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, लगाया विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

तेलंगाना में मुख्यमंत्री के पद के लिए चयनित कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का जिक्र करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह केसीआर (निवर्तमान सीएम) के बारे में कहते हैं कि वह बिहार से हैं जैसे कि बिहार से होना कोई बुरी बात हो.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) ने कांग्रेस पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बुधवार को यहां भाजपा मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया अलायंस के नेताओं के हालिया बयान को लेकर उनकी तीखी आलोचना की. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता और इलेक्ट्राॅनिक्स एवं आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि ये वही कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन है, जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का बड़ा गुणगान किया था और अब देश को उत्तर और दक्षिण में बांटने में लगे हैं.

पांच राज्यों के हालिया विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों-मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान- में भाजपा की जीत के परचम लहराने के बाद राजीव चंद्रशेखर पहली बार संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल भाजपा की इस जीत से दुखी हैं, इसलिए विभाजनकारी बयान दे रहे हैं.

उदयनिधि स्टालिन कब मांगेंगे माफी? 

इंडिया अलायंस में शामिल डीएमके सांसद डी एन वी सेंथलकुमार द्वारा संसद में दिये आपत्तिजनक बयान को लेकर पूछे गए सवाल उन्होंने कहा कि डीएमके प्रमुख स्टालिन ने सांसद को तो माफी मांगने के लिए कह दिया, लेकिन उन्होंने अपने पुत्र उदयनिधि स्टालिन और डीएमके सांसद ए राजा को अब तक माफी मांगने नहीं कहा. मंत्री ने कहा, ‘‘ उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से की है और 2जी घोटाले के सूत्रधार व डीएमके नेता ए राजा ने तो सनातन धर्म कोढ़ और एचआईवी बताया है, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.'' 

राहुल गांधी पर साधा निशाना

राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘कांग्रेस के 55 वर्षीय नेता जब देश से बाहर जाते हैं तो कहते हैं कि भारत का लोकतंत्र खतरे में है. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगी दल देश को बांटने की बात करते हैं.'' उन्होंने कहा कि केरल में कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन का कहना है कि हमास कोई आतंकवादी संगठन नहीं है और वो जो कुछ भी करता है वह उचित है. हमास जैसे आतंकी संगठन का समर्थन करने वाले नेताओं के बयान पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है.

Advertisement

तेलंगाना में मुख्यमंत्री के पद के लिए चयनित कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी का जिक्र करते हुए राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि वह केसीआर (निवर्तमान सीएम) के बारे में कहते हैं कि वह बिहार से हैं जैसे कि बिहार से होना कोई बुरी बात हो. उन्होंने कहा कि इस तरह भेदभाव तेलंगाना को स्वीकार्य नहीं होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire: युद्धविराम तब तक शुरू नहीं, जब तक… सीज़फ़ायर को लेकर Netanyahu का बड़ा बयान
Topics mentioned in this article