माहौल बिगाड़ने का षड्यंत्र... कठुआ में तीन नागरिकों की हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवकों की नृशंस हत्या बेहद दुखद और चिंता का विषय है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की एक गहरी साजिश हुई है. उन्होंने कहा कि शनिवार शाम मल्हार इलाके में नदी में जिन तीन नागरिकों के शव मिले, उनकी हत्या आतंकवादियों ने की है. डॉ. सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन युवकों की नृशंस हत्या बेहद दुखद और चिंता का विषय है. इस क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की एक गहरी साजिश प्रतीत होती है."

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचाई वाले इलाके में एक झरने के पास शनिवार को एक किशोर और उसके दो रिश्तेदारों के शव मिले थे. अधिकारियों ने बताया था कि मृतकों का नाम दर्शन सिंह (40) और योगेश सिंह (32) तथा देहोता निवासी वरुण सिंह (15) पांच मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक विवाह समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे.

शवों को निकालने में हुई परेशानी
अधिकारियों ने बताया कि वरुण सिंह और उसके रिश्तेदार योगेश सिंह और दर्शन सिंह के शव शनिवार दोपहर पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन की मदद से मल्हार क्षेत्र के ईशू नाला में देखे गए. इलाके में ढ़लान होने के कारण कड़ी मशक्कत के बाद शवों को घटनास्थल से निकाला गया. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आतंकवादी घटना की संभावना खारिज की गई है क्योंकि शवों पर चोट के कोई निशान नहीं है.

अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. दर्शन के भाई बृजेश की शादी थी और तीनों उस दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में दुल्हन के घर के लिए पहले ही निकल गए थे. दर्शन ने रात करीब साढ़े आठ बजे अपने घर पर आखिरी बार फोन कॉल करके बताया था कि वे रास्ता भटक गए हैं.

बीजेपी विधायक ने विधानसभा में भी उठाया था मुद्दा 
जब वे घर वापस नहीं लौटे तो पुलिस और सेना ने उन्हें खोजने के लिए तलाश अभियान शुरू किया क्योंकि इस इलाके में पिछले साल कई आतंकवादी घटनाएं हुई थीं. इन घटनाओं में सेना के वाहन पर किया गया वह हमला भी शामिल है जिसमें पांच जवान शहीद हो गए थे. भारतीय जनता पार्टी के विधायक सतीश शर्मा ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शुक्रवार को यह मुद्दा उठाया था. शर्मा ने कहा था, ‘‘मैं सदन को तीन आम नागरिकों के लापता होने के बारे में सूचित करना चाहता हूं. हम सरकार से जवाब चाहते हैं.'' बिलावर के कोहाग गांव में 16 फरवरी को दो ग्रामीणों - शमशेर (37) और रोशन (45) के शव मिले थे और पोस्टमॉर्टम से पता चला था कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी.

ये भी पढ़ें-: झारखंड: हजारीबाग में DGM की हत्या के बाद NTPC कर्मियों ने बंद किया काम, कोयले की ढुलाई ठप

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: योगी के हथौड़े के बाद बुलडोजर ! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article