देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है. वित्त मंत्री ने टैक्सपेयर्स के लिए 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स में छूट दी है. वित्त मंत्री के इस ऐलान का मिडिल क्लास के लिए क्या मायने हैं और ये बजट देश के लिए कैसा और देश की ग्रोथ पर ये कैसा असर डालेगा, जानिए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बजट को लेकर क्या कुछ कहा?
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस साल के केंद्रीय बजट को बेहतरीन बताया और 12 लाख रुपये तक की आयकर छूट पर प्रकाश डाला, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इससे मध्यम वर्ग का खर्च बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. पुरी ने एएनआई से कहा, "यह एक बेहतरीन बजट था... मध्यम वर्ग को 12 लाख रुपये तक की आय पर आयकर से छूट दी गई है और ऐसे कई प्रावधान हैं." उन्होंने कहा, " इस बजट की सबसे खास बात यह है कि यह एक अच्छा अनुभव प्रदान करता है.
उन्होंने कहा, यह न केवल पूंजीगत व्यय के कारण बुनियादी ढांचे में खर्च को प्रोत्साहित करेगा बल्कि कर छूट के कारण मध्यम वर्ग भी अधिक खर्च करेगा." वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केंद्रीय बजट 2025 भाषण के दौरान घोषणा की कि 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं होगा, जिससे करदाताओं खासकर मध्यम वर्ग को काफी राहत मिलेगी.