JDU के साथ BJP का गठजोड़ टूटने के बाद पहली बार बिहार दौरे पर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह

23 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गृह मंत्री सीमा पर बीओपी यानी बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरान वे सीमांचल के इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से गठबंधन टूटने के बाद अमित शाह का यह पहला बिहार दौरा है. इसको लेकर सीमांचल ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल सीमावर्ती जिले में भी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं.

जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को सुबह अमित शाह पूर्णिया पहुंचेंगे. इसके बाद वह पूर्णिया में ही एक सभा को संबोधित करेंगे. यहां से सभा को संबोधित करने के बाद अमित शाह किशनगंज जाएंगे. साथ ही सीमांचल के 4 जिलों के सभी बीजेपी सांसदों, विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों की बैठक होगी. इसके अलावा 24 सितंबर केंद्रीय गृह मंत्री सीमा पर बीओपी यानी बॉर्डर आउट पोस्ट का दौरा करेंगे.

गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर बिहार बीजेपी के सभी नेता फिलहाल उस इलाके में कैम्प कर रहे हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से नाता तोड़ने के बाद जनता दल यूनाईटेड और बीजेपी के बीच लगातार द्वंद चल रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के इस हफ़्ते बिहार (Bihar) के सीमांचल इलाक़े के दो दिवसीय दौरे के बाद अगले मंगलवार को हर प्रखंड पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के लिए प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़ें:-
-- बिहार के सीमांचल में अमित शाह के दौरे के बाद वहां होंगी महागठबंधन की रैलियां
-- बिहार में अमित शाह के दौरे के बाद महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर होंगी जेडीयू की रैलियां

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray पनवेल में के बयान के बाद Night Riders Bar में तोड़फोड़, MNS की गुंडागर्दी | BREAKING
Topics mentioned in this article