केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी ने हत्या के एक मामले में उनकी दोषमुक्ति के खिलाफ दाखिल एक याचिका को उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ से इलाहाबाद पीठ स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है. याचिका पर सुनवाई के दौरान मिश्रा के अधिवक्ता ने न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रेनू अग्रवाल की खंडपीठ को बताया कि स्थानांतरण की मांग सम्बंधी उनकी अर्जी मुख्य न्यायमूर्ति के समक्ष पेश की जा चुकी है.
याचिका की सुनवाई कर रही खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई के लिए छह सितम्बर की तारीख निर्धारित की. उल्लेखनीय है कि लखीमपुर खीरी में वर्ष 2000 में एक युवक प्रभात गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अन्य अभियुक्तों के साथ-साथ अजय मिश्रा उर्फ टेनी भी नामजद थे. लखीमपुर खीरी की सत्र अदालत ने अजय मिश्रा व अन्य को पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में वर्ष 2004 में बरी कर दिया था. इस आदेश के खिलाफ वर्ष 2004 में राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में अपील दाखिल की थी.