'आकस्मिक योजना के साथ तैयार रहें': गृह सचिव ने दिल्‍ली-NCR के अफसरों के साथ बैठक कर की कोविड हालात की समीक्षा

बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी तैयारियों और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पूरे देश सहित दिल्‍ली-एनसीआर में भी कोरोना के नए मामलों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों की बढ़ती संख्या के बीच गुरुवारको एक बैठक में दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कोविड​​-19 की स्थिति की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, स्वास्थ्य विशेषज्ञ, हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश के गौतम बौद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद के अधिकारी घंटे भर चली बैठक में शामिल हुए. एक अधिकारी ने बताया कि गृह सचिव ने दिल्ली-एनसीआर में कोविड की स्थिति, अस्पताल के बिस्तरों, ऑक्सीजन और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया.

मास्‍क न पहनने वाले आम लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना लेकिन बहाने बनाकर बच रहे रसूखदार...

बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों ने अपनी तैयारियों और कोरोना वायरस मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि से निपटने के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया. इस अधिकारी ने कहा कि समझा जाता है कि केंद्र सरकार के अधिकारियों ने तीनों राज्यों को आकस्मिक योजनाओं के साथ तैयार रहने को कहा और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

महाराष्‍ट्र में 24 घंटों में कोरोना के 36265 नए केस, मुंबई में भी बुधवार की तुलना में 5000 अधिक मामले

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड के 15,097 नये मामले दर्ज किए और बीमारी के कारण छह और मौतें हुईं, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 15.34 प्रतिशत हो गई.बृहस्पतिवार को दर्ज किए गए नए मामलों की संख्या एक दिन पहले दर्ज किए गए आंकड़ों की तुलना में 41 प्रतिशत अधिक है.गौतम बौद्ध नगर में संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है जहां जिला प्रशासन ने रात के कर्फ्यू के विस्तार सहित सख्त प्रतिबंधों की घोषणा की है.उत्तर प्रदेश में कोविड के सबसे अधिक 511 मामले बुधवार को गौतम बौद्ध नगर में सामने आए. पड़ोसी गाजियाबाद में 255 नए मामले सामने आए.हरियाणा में, कोविड के नये मामलों की संख्या बुधवार को पिछले दिन की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई. राज्य में बुधवार को 2,176 मामले दर्ज किए गए, जिनमें गुरुग्राम से 1,178 मामले शामिल हैं.एनसीआर जिलों फरीदाबाद और सोनीपत में बुधवार को क्रमश: 259 और 131 मामले सामने आए.

कर्नाटक में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सरकारी कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
C P Radhakrishnan Profile: कौन हैं सीपी राधाकृष्णनन, जिन्हें NDA ने बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार?
Topics mentioned in this article