केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को और एक साल का सेवा विस्तार मिला

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को शुक्रवार को 22 अगस्त 2023 तक के लिए एक साल का सेवा विस्तार (Service Extension) दिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वह 60 वर्ष की आयु के होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला (Ajay Kumar Bhalla) को शुक्रवार को 22 अगस्त 2023 तक के लिए एक साल का सेवा विस्तार (Service Extension) दिया गया. कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में यह कहा गया है. इस पद पर तीसरी बार उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है. भल्ला, भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1984 बैच के असम-मेघालय कैडर (Assam-Meghalaya Cadre) के अधिकारी हैं. उन्हें अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया था. वह 60 वर्ष की आयु के होने पर नवंबर 2020 में सेवानिवृत्त होने वाले थे.

पहली बार उन्हें 17 अक्टूबर 2020 से 22 अगस्त 2021 तक के लिए सेवा विस्तार दिया गया था. पिछले साल 12 अगस्त को भल्ला का कार्यकाल और एक साल के लिए बढ़ा दिया गया जो सोमवार को समाप्त होने वाला था. मंत्रालय के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने भल्ला को गृह सचिव के तौर पर केंद्रीय गृह मंत्रालय में 22 अगस्त,2022 के आगे 22 अगस्त 2023 तक एक साल की अवधि के लिए सेवा विस्तार की मंजूरी दी है. 

इसे भी देखें :  * दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर CBI की रेड
* VIDEO: MP के राज्यपाल ने शासकीय कार्यक्रम में मंच से लगवाया जय श्री राम का नारा, उठे सवाल
* 13 राज्यों में बिजली संकट गहराया, बकाया बिलों की वजह से तमिलनाडु, महाराष्ट्र पर की गई कार्रवाई

इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के घर समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Adani Group के शेयरों में फिर आया उछाल, समूह ने रिश्वत के आरोपों को बताया 'बेबुनियाद' | NDTV India