इनकम टैक्स भरने में अब और होगी आसानी, केंद्रीय कैबिनेट ने नए आयकर विधेयक को दी मंजूरी- सूत्र

सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बिल को सोमवार को लोकसभा में पेश कर सकती हैं. साथ ही इस बिल को लोकसभा की स्थायी समिति को भी भेजा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय कैबिनेट ने आयकर बिल 2025 को दी मंजूरी - सूत्र
नई दिल्ली:

आयकर बिल 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने नए आयकर बिल 2025 (Income Tax Bill 2025) को मंजूरी दे दी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बिल को अब सोमवार को लोकसभा में पेश करेंगी. इस बिल को लोकसभा की स्थायी समिति को भेजा भी जा सकता है. आपको बता दें कि बीते दिनों वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते समय इस बात का ऐलान किया था कि केंद्र सरकार नए आयकर बिल को लेकर आ सकती है. 

नए बिल के आने से क्या कुछ बदल जाएगा

सूत्रों के अनुसार नए आयकर बिल (New Income Tax Bill 2025) के लागू होने के बाद इनकम टैक्स के नियमों से जुड़ी पूरी शब्दावली ही बदल कर रह जाएगी. कहा जा रहा है कि नए बिल के कानून बनने के बाद कई पुराने शब्दों को या तो हटा दिया जाएगा या बदल दिया जाएगा. मसलन, नए बिल के चलन में आने बाद असेस्टमेंट ईयर की जगह टैक्स ईयर का इस्तेमाल किया जा सकता है.इसी तरह की और शब्दों को भी बदलने की बात चल रही है. 

Advertisement

आम आदमी को नियम समझने में होगी आसानी

सूत्रों के अनुसार नए बिल के कानून बनते ही अंग्रेजों के जमाने के ऐसे कई शब्दों का इस्तेमाल भी बंद हो जाएगा. इन शब्दों का इस्तेमाल बीते 60 साल से किया जा रहा है. साथ ही इनकम टैक्स के नियमों में इस्तेमाल की भाषा को भी सरल बनाया जाएगा ताकि कोई भी आम इंसान इसे आसानी से समझ सके. 

Advertisement

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करने के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि अब 12 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों को कोई टैक्‍स देना नहीं पड़ेगा. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये तक की कमाई वाले लोगों को टैक्‍स में ये छूट देकर सबको चौंका दिया था. आम बजट के बाद निर्मला सीतारमण ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया से खास बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि ये काफी सोच-विचार कर लिया गया फैसला है.   

Advertisement

देखा 1 लाख रुपये कमाने वाले का लाइफस्‍टाइल 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि मिडिल क्‍लास में ये चर्चा बहुत होती है कि आखिर उन्‍हें क्‍या मिला. हमारा फोकस हर बार हर क्षेत्र के लोगों पर रहता है. इस बार हमने यह देखा कि कम से कम एक लाख रुपये कमाने वालों के लाइफ स्‍टाइल कैसा हैं? ये लोग कैसे रहते हैं... कैसा लाइफ स्‍टाइल मेंटेन करते हैं?  ये सब देखने के बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे कि हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वालों को छूट दी जाए.

भारत की अर्थव्‍यवस्‍था का जिक्र करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि भारत का फंडामेंटल आज ठीक है और इसके लिए पीएम मोदी पहले से ही हमें गाइडेंस देते रहे. वो हमें फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग करने की सलाह देते रहे. उन्होंने इसमें एक यह पहलू भी शामिल किया कि मध्यम वर्ग जो हमारे टैक्स पेयर हैं, उनके लिए हमें कुछ करना है, लेकिन सवाल ये था कि क्या करना है. इसपर उन्होंने हमें काम करने के लिए कहा था.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results का दिन है- फिर से AAP की सरकार या खिलेगा कमल अबकी बार? | MetroNation@10
Topics mentioned in this article