सोना, चांदी, कैंसर की दवा सस्ती, जानिए बजट में क्या हुआ महंगा-क्या सस्ता

इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा.

Advertisement
Read Time: 3 mins
B
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना 7वां बजट पेश कर दिया हैं. इस बजट से आम आदमी को काफी उम्मीदे हैं. इस बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े ऐलान किए. लेकिन सबसे ज्यादा नजरें इस बात पर टिकी थी कि इस बार क्या सस्ता हुआ है और क्या मंहगा. इस बार बड़ी घोषणाएं करते हुए वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है. वहीं कैंसर की दवा भी सस्ती कर दी गई. लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है. जिसका मतलब है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते हो सकते हैं. साथ ही इम्पोर्टेड ज्वेलरी भी सस्ती करने की घोषणा की गई है.

यहां जानिए क्या हुआ सस्ता और महंगा

  • कैंसर के उपचार के लिए तीन और दवाओं पर कस्टम छूट 
  • मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया
  • एक्सरे ट्यूब पर छूट
  • मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15% कम
  • 25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म
  • फिश फीड पर ड्यूटी घटी
  • देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते सस्ते होंगे
  • सोना, चांदी पर 6% कम ड्यूटी 
  • प्लेटिनम पर 6.4% ड्यूटी घटी
  • प्लास्टिक सामान पर आयात शुल्क बढ़ा
  • पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ी
  • पीवीसी – इंपोर्ट घटाने के लिए 10 से 25 फीसदी का इजाफा
  • सिगरेट भी महंगी हुई

बजट में विकसित भारत का रोडमैप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया, उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण पर फोकस करते हुए 2047 तक 'विकसित भारत' के लिए रोडमैप है. मोदी 3.0 के तहत पहला बजट एक आर्थिक दृष्टिकोण तैयार करता है जो फिस्कल प्रूडेंस को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. यह पीएम मोदी सरकार का 2014 के बाद से लगातार 13वां बजट है, जिसमें दो अंतरिम बजट शामिल हैं.

Advertisement

बजट की क्या बड़ी घोषणाएं

केंद्रीय बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अधिक आवंटन, कराधान सुधार, बुनियादी ढांचे को बढ़ावा, स्थानीय विनिर्माण, नौकरी और कौशल सृजन पर जोर और अधिक श्रम-प्रधान क्षेत्रों में प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेटिव (पीएलआई) आवंटन का समर्थन करने पर केंद्रित है. रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए वित्त मंत्री ने तीन योजनाओं की घोषणा की है.

Advertisement

रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार रोजगार सृजन के लिए तीन योजनाएं शुरू करेगी. पहली बार रोजगार पाने वालों के लिए योजना, जिसमें सभी क्षेत्रों में कार्यबल में शामिल होने वाले सभी लोगों को एक महीने का वेतन दिया जाएगा. रोजगार देने वाली योजना से 2.1 करोड़ युवाओं को लाभ मिलेगा."

Advertisement

ये भी पढ़ें : बजट 2024 में किन 9 क्षेत्रों पर किया गया खास फोकस, वित्त मंत्री ने बताया

Advertisement

ये भी पढ़ें : मुद्रा लोन की लिमिट को 10 से बढ़ाकर 20 लाख की, वित्त मंत्री का बजट में बड़ा ऐलान

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Election 2024: Panipat की दो और Ganaur Seats पर त्रिकोणीय मुकाबला