वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2021-22 का आम बजट (Union Budget 2021) आज (सोमवार) संसद में पेश किया. करीब पौने दो घंटे चले भाषण में वित्त मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि समेत कई क्षेत्रों के लिए अहम घोषणाएं कीं. बजट को लेकर सकारात्मक और नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'संसद में आज पेश केन्द्र सरकार का बजट पहले मन्दी व वर्तमान में कोरोना प्रकोप से पीड़ित देश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था को संभालने तथा यहां की अति-गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की राष्ट्रीय समस्या को क्या दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों व इस बजट को भी आंका जाएगा.'
मायावती ने आगे लिखा, 'देश की करोड़ों गरीब, किसान व मेहनतकश जनता केन्द्र व राज्य सरकारों के अनेकों प्रकार के लुभावने वायदे, खोखले दावे व आश्वासनों आदि से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है. सरकार अपने वायदों को जमीनी हकीकत में लागू करे तो यह बेहतर होगा.'
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'यह बजट चंद बड़ी कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बजट है. ये बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा.'
Budget 2021: LIC का आएगा IPO, दो बैंकों और एक बीमा कंपनी में होगा विनिवेश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, 'कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था, परन्तु नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में निर्मला सीतारमण जी ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है. यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा.'
VIDEO: 75 साल से ऊपर के लोगों को नहीं भरना होगा टैक्स: निर्मला सीतारमण