"जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में तब तक राष्ट्रवाद और..." : CM हिमंत बिस्‍वा सरमा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि ‘राजा’ के पास पांच महीने ही बचे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सीएम हिमंब बिस्‍वा सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राम राज्य आने वाला है. (फाइल)
हैदराबाद :

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा ने रविवार को कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) जल्द ही देश में लागू की जाएगी और बहुविवाह प्रथा समाप्त हो जाएगी. वह भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं लोकसभा सदस्य बी. संजय कुमार द्वारा करीमनगर में आयोजित हिंदू एकता यात्रा को संबोधित कर रहे थे. सरमा ने कहा, ‘‘भारत में कुछ लोग सोचते हैं कि वे चार महिलाओं से शादी कर सकते हैं, लेकिन मेरा कहना है कि आप चार शादी नहीं कर पाएंगे. वह वक्त अब समाप्त होने जा रहा. वह दिन दूर नहीं है. समान नागरिक संहिता भारत में लागू होने वाली है और देश को सही मायने में एक पंथनिरपेक्ष राष्ट्र बनाने का भी वक्त आ गया है.''

असम के मुख्यमंत्री ने हाल में कहा था कि राज्य सरकार ने बहुविवाह प्रथा समाप्त करने के लिए कानून लागू करने के वास्ते राज्य विधानसभा की विधायी शक्ति की पड़ताल के लिए चार सदस्यीय एक विशेषज्ञ समिति गठित की है. 

'तेलंगाना में राम राज्‍य आने वाला है'

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव का नाम लिए बगैर सरमा ने कहा कि तेलंगाना में राजा के शासन की जगह राम राज्य आने वाला है. उन्होंने कहा कि ‘राजा' के पास पांच महीने ही बचे हैं. तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है. 

Advertisement

राष्‍ट्रवाद और सनातन धर्म पर बोले सरमा 

असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद टेलीविजन पर कुछ लोगों को यह कहते सुना कि देश में हिंदू के नाम पर और कुछ नहीं होगा. सरमा ने कहा, ‘‘जब तक सूरज-चांद रहेगा, भारत में राष्ट्रवाद और सनातन धर्म मौजूद रहेगा.''

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* "आपको अपने कर्मों का फल मिलता है" : राहुल गांधी की सदस्‍यता रद्द होने पर CM हिमंत बिस्‍वा सरमा
* 'जिहादी गतिविधियों का गढ़ बना असम..' : मदरसे पर बुलडोजर चलने के मामले के बाद बोले CM हिमंत बिस्‍वा सरमा
* "मोदी जी, क्‍या ये BJP के संस्‍कार हैं?": राहुल गांधी पर असम CM के बयान को लेकर भड़के KCR

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: एक अर्थी पर लाए गए सगे भाई-बहन, साथ हो रहा 6 शव का अंतिम संस्कार
Topics mentioned in this article