भारत-न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल पर अंडरवर्ल्ड से लगा 5,000 करोड़ का दांव! 5 सट्टेबाज गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें परवीन कोचर और संजय कुमार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैचों पर सट्टा लगाने वाले 5 बुकीज को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि सट्टेबाजी के तार दिल्ली एनसीआर से लेकर दुबई तक जुड़े हुए हैं. पहले मामले में भारत-ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच पर सट्टा लगाते दो बुकी गिरफ्तार किए गए.

दुबई में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच पर 5,000 करोड़ रुपये तक का सट्टा लगाया गया है. सट्टेबाजी गिरोहों पर नजर रखने वाले सूत्रों ने बताया कि भारत अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम है. उन्होंने बताया कि कई सट्टेबाज अंडरवर्ल्ड से जुड़े हुए हैं. दुनिया भर के बड़े सट्टेबाज हर बड़े मैच के दौरान दुबई में इकट्ठा होते हैं.

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने सट्टेबाजी के एक सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें परवीन कोचर और संजय कुमार सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. परवीन कोचर इस सिंडिकेट का मास्टरमाइंड था. छापेमारी के दौरान आरोपियों को लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए लाइव सट्टेबाजी करते हुए पकड़ा गया. मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सट्टेबाजी से जुड़े सामान जब्त किए गए हैं.

सट्टा इस तरह से चल रहा था

परवीन कोचर ने सट्टेबाजी वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी और एक सुपर मास्टर आईडी बनाकर अन्य सटोरियों को सट्टे की आईडी बेच दी थी. यह सिंडिकेट हर लेन-देन पर 3% कमीशन लेता था. ऑफलाइन सट्टेबाजी में, आरोपी फोन कॉल के माध्यम से लाइव सट्टा लगवाते थे और सट्टे के भाव के अनुसार नोटपैड में एंट्री की जाती थी.

नेटवर्क में ये बड़े बुकी शामिल

छोटू बंसल पश्चिमी दिल्ली का रहने वाला है, यही दिल्ली का वो सट्टेबाज है जो सट्टेबाजी के एप का डेवलपर्स है और ये ऐप कनाडा में तैयार की गई. छोटू बंसल दुबई में मौजूद है.  छोटू बंसल से पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया से जुड़े फिर एप ने रेंट पर लेकर क्रिकेट सट्टेबाजी शुरू की.

दिल्ली के मोतीनगर का रहने वाला विनय दुबई में मौजूद है. दिल्ली का ये सट्टेबाज सीधे क्रिकेट ग्राउंड से लाइन देता था जिसकी तलाश में एजेंसी जुटी है. 40 परसेंट कमीशन पर ये धंधा चलाता है और सट्टा खेलने वाले लोगो को एप पर क्रेडिट पॉइंट खरीदना होता है जो सिर्फ एप का डेवलपर्स या फिर एप जिसने रेंट पर ली है वही मुहैया करवाते है ,ऐसे ये रैकेट काम कर रहा था.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली के रहने वाले कुछ और बुकी है जो इस सिंडिकेट में शामिल हैं. जिनमें बॉबी जमुना पार, गोलू मोतीनगर, नितिन जैन सुसु, जीतू स्काई त्रिनगर हैं.

वहीं, दूसरे मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने करमपुरा इलाके से तीन बुकी गिरफ्तार किए है. ये लोग चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मैच में करोड़ों का सट्टा लगा रहे थे. जिसके तार भी दुबई से जुड़े पाए गए. गिरफ्तार आरोपियों में मनीष सहानी , योगेश कुकेजा और सूरज शामिल हैं.

Advertisement

करीब 22 लाख कैश बरामद

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मनीष सहानी इस गिरोह का मुख्य संचालक है. वह सट्टेबाजी में भाग लेने वालों की आवाज रिकॉर्ड करता था और लेन-देन को बैंक खातों या नकद के जरिए से संचालित करता था. उसने खुलासा किया कि वह किसी भी मध्यस्थ (खाइवाला) को शामिल नहीं करता था और खुद ही पूरे सट्टेबाजी ऑपरेशन को नियंत्रित करता था.

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने खुलासा किया कि सट्टा बेटिंग एप के क्रिएटर है जो इंडिया के बाहर है ऑपरेट करते है और एक आरोपी रिंकू दुबई से ऑपरेटर करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
World’s First SPERM RACE! Male Fertility पर दुनिया का सबसे अजीब EVENT | Sperm Racing LA Explained