बीजेपी ब्रिटिश शासकों से अधिक क्रूर, 2014 से देश में अघोषित आपातकाल लागू : नाना पटोले

कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह भारत की आजादी से पहले शासन करने वाले ब्रिटिश शासकों से कहीं अधिक ‘‘क्रूर तरीके से’’से काम कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पटोले ने आरोप लगाया की देश में 2014 से ही अघोषित आपातकाल लागू है. 
मुंबई:

कांग्रेस (Congress) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि वह भारत की आजादी से पहले शासन करने वाले ब्रिटिश शासकों से कहीं अधिक ‘‘क्रूर तरीके से''से काम कर रही है. उन्होंने दावा किया कि देश में वर्ष 2014 से ही अघोषित आपातकाल लागू है. पटोले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), सीबीआई (CBI) और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग राज्यों में गैर भाजपा नीत सरकारों को सत्ता से हटाने और विपक्षी पार्टियों को तोड़ने के लिए कर रही है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने भारत में शासन करने वाले ब्रिटिश शासकों की तरह ‘बांटो और राज करो' की नीति अपनाई है. पटोले ने कहा कि उन नेताओं और पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जो उनका समर्थन नहीं करते.

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष पटोले ने आरोप लगाया, ‘‘देश में 2014 से ही अघोषित आपातकाल लागू है. भाजपा देश से विपक्ष को मिटाने के लिए काम कर रही है. सीबीआई द्वारा आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक के दिल्ली आवास पर छापेमारी इसका उदाहरण है. भाजपा, सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग का दुरुपयोग राजनीतिक लाभ के लिए कर रही है. पार्टी (भाजपा) बिहार में सत्ता गंवाने के बाद से परेशान है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जो भाजपा का समर्थन करते हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती. यह पार्टी देश में ब्रिटिश शासकों से कहीं अधिक क्रूर तरीके से काम कर रही है. देश में मंहगाई और बेरोजगारी बहुत अधिक बढ़ गई है. किसानों और मजदूरों की समस्या बढ़ गई है लेकिन केंद्र सरकार इन समस्याओं का समाधान करने में असफल है. ''

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic