कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में कड़ाके की सर्दी जारी

श्रीनगर (Srinagar) में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां बीती रात तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य से नीचे 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उससे एक दिन पहले रात को यहां तापमान शून्य से नीचे 4.0 डिग्री सेल्सियस था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया. 
श्रीनगर:

कश्मीर (Kashmir) में कड़ाके की सर्दी जारी है और अधिकतर हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु के करीब रहा. अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर (Srinagar) में न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जहां बीती रात तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) शून्य से नीचे 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, उससे एक दिन पहले रात को यहां तापमान शून्य से नीचे 4.0 डिग्री सेल्सियस था. पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जहां रविवार रात तापमान शून्य से नीचे 0.4 डिग्री सेल्सियस था.

कश्मीर घाटी के ज्यादातर इलाकों में पारा शून्य के नीचे पहुंचा, श्रीनगर में थोड़ी राहत

उन्होंने बताया कि काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस और उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में शून्य डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने आठ जनवरी तक मध्यम से भारी हिमपात या बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी हिमपात की भी संभावना है.

उत्तराखंड और कश्मीर में भारी बर्फबारी, औली में बिछी बर्फ की चादर- देखें VIDEO

कश्मीर में 40 दिन का 'चिल्लई कलां' का दौर 21 दिसंबर से शुरू हो गया. इस दौरान क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाती है, जिससे यहां की प्रसिद्ध डल झील के साथ-साथ घाटी के कई हिस्सों में पानी की आपूर्ति लाइनों सहित जलाशय जम जाते हैं. इस दौरान अधिकतर इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी सबसे अधिक रहती है, खासकर ऊंचाई वाले इलाकों में, भारी हिमपात होता है. ‘चिल्लई कलां' के 31 जनवरी को खत्म होने के बाद, 20 दिन का ‘चिल्लई-खुर्द' और फिर 10 दिन का ‘चिल्लई बच्चा' का दौर शुरू होता है.

Advertisement

क्रिसमस पर गुलमर्ग पहुंचे सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बना जमा हुआ झरना

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: सनातनी भाषा में राम चरित मानस लिखने वाले इंजीनियर को जरूर सुनें