यूक्रेन संकट से विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था को खतरा, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकता है उछाल..

यूक्रेन पर रूसी हमले और रूस पर अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर संकट बढ़ता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
रूस-यूक्रेन युद्ध का तेल की कीमतों पर असर पड़ा है.
नई दिल्‍ली:

Russia-Ukraine war: यूक्रेन संकट का साया अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर गहराता जा रहा है और इस वजह से Brent Crude Index पर कच्चे तेल की कीमत आज एक समय पिछले 7 साल के सबसे ऊंचे स्तर 119 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई.अंदेशा है कि आने वाले दिनों में भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतों (Petrol, diesel prices) में बढ़ोतरी होगी.यूक्रेन पर रूसी हमले और रूस पर अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों की वजह से अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर संकट बढ़ता जा रहा है.  गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने उद्योग जगत को आगाह किया कि इस युद्ध का ग्लोबल सप्लाई चैन पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है.

पीएम मोदी ने कहा, "वैश्विक महामारी के दौर में विश्व में सप्लाई चेन तहस-नहस हो गई और इन दिनों तो हम विशेष तौर पर देख रहे हैं कि सप्लाई चेन के विषय ने पूरी दुनिया की इकोनामी को हिला कर रख दिया है". इस युद्ध का सबसे ज्यादा असर कच्चे तेल की कीमतों पर पड़ रहा है. गुरुवार को ब्रेंट क्रूड इंडेक्स एक समय पिछले 7 साल के सबसे ऊंचे स्तर $119 प्रति बैरल तक पहुंच गया यानी अब भारत सरकार का आयात बिल भी बढ़ेगा क्योंकि देश में 75 फ़ीसदी से ज्यादा कच्चे तेल का आयात होता है. 

सूत्रों के मुताबिक रूस-यूक्रेन युद्ध का तेल की कीमतों पर असर पड़ा है.पिछले 2 महीनों में कच्चा तेल काफी महंगा हुआ है लेकिन इस दौरान भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई है.इसकी वजह से तेल कंपनियों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. कच्चा तेल महंगा होने से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 8 से ₹10 तक की बढ़ोतरी की जरूरत होगी.अगर सरकार तेल के रिजर्व स्टॉक से कच्चा तेल की सप्लाई बढ़ाती है तो कीमतों में है कम बढ़ोतरी करने की जरूरत पड़ेगी. पेट्रोल डीजल पर एक्साइज और VAT में कटौती भी एक विकल्प है.जाहिर है अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से निपटने की चुनौती बड़ी होती जा रही है.

- ये भी पढ़ें -

* अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
* 31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
* शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

VIDEO: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच अर्थव्यवस्था पर असर, लोगों को जरूरी सामान की हो रही किल्लत

Featured Video Of The Day
Pakistan किराये पर देगा Nuclear Bomb? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Saudi Arabia