मेरे खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर PM मोदी चुप क्यों रहते हैं: उद्धव ठाकरे

ठाकरे ने सरकार पर महाराष्ट्र से बड़ी परियोजनाओं को स्थानांतरित करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के टुकड़े कर देंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मुंबई:

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे ने सोमवार को सवाल किया कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों रहते हैं. ठाकरे ने मुंबई में ‘महा विकास आघाडी' की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ 91 बार अपशब्द कहे, लेकिन जब आपके लोग मेरे और मेरे परिवार को लेकर अपशब्द कहते हैं, तब आप चुप क्यों रहते हैं .''

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी अभद्र भाषा उनकी संस्कृति को दर्शाती है.'' ठाकरे ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन को लेकर उनकी आलोचना किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कांग्रेस और राकांपा के साथ जाता हूं, तो वे (भाजपा) दावा करते हैं कि मैंने हिंदुत्व को छोड़ दिया है. अगर ऐसा है तो (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत के मस्जिद जाने पर उनका क्या कहना है.''

ठाकरे ने कहा कि वह रत्नागिरी जिले में प्रस्तावित रिफाइनरी के स्थल बारसू का छह मई को दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं वहां जाऊंगा और स्थानीय लोगों से बात करूंगा. आप मुझे कैसे रोक सकते हैं. यह पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर) नहीं है.''उन्होंने कहा, ‘‘हां, जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने रिफाइनरी के लिए इस जगह का सुझाव दिया था, लेकिन (मोदी को) मेरे पत्र में यह नहीं कहा गया था कि पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलानी चाहिए.''

Advertisement

ठाकरे ने सरकार पर महाराष्ट्र से बड़ी परियोजनाओं को स्थानांतरित करने का आरोप लगाया और कहा, ‘‘हम मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के टुकड़े कर देंगे.''ठाकरे ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कटाक्ष करते हुए सुझाव दिया कि उद्योगपति गौतम अडाणी की जीवनी को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए ताकि भारत के लोग सीख सकें कि उनकी तरह अमीर कैसे बनें.

Advertisement

राकांपा नेता अजीत पवार ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की राज्य सरकार मुंबई नगर निगम सहित स्थानीय निकायों के चुनावों की घोषणा करने से हिचकिचा रही है, क्योंकि उसे अपनी हार का डर है. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने दावा किया कि भाजपा और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाला गुट मुंबई नगर निगम चुनाव जीतना चाहता है क्योंकि उनकी नजर नगर निकाय के 92,000 करोड़ रुपये की सावधि जमा पर है. महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात' रेडियो कार्यक्रम की 100 कड़ी पर जनता की बड़ी रकम खर्च की गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

संजय राउत का बड़ा दावा - "15 से 20 दिनों में गिर जाएगी शिंदे सरकार"

Advertisement
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article