शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे और संजय राउत 

शरद पवार से मुंबई आवास पर मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे और संजय राउत. तीनों नेताओं के बीच डेढ़ घंटे तक की बातचीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे
नई दिल्ली:

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और पार्टी के नेता संजय राउत मंगलवार को NCP प्रमुख शरद पवार से मिले. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर बात की. तीन नेताओं के बीच हुई यह बैठक डेढ़ घंटे चली. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं है कि इस बैठक में तीनों नेताओं के बीच किस मुद्दे पर बात हुई. बता दें कि शरद पवार ने पिछले सप्ताह NDTV  को दिए एक इंटरव्यू में हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बात करते हुए उसकी विश्वसनियता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि यह कौन सी कंपनी है इसका नाम तक पहले नहीं सुना है. 

शरद पवार ने रविवार को कहा था कि आज देश के सामने डिग्री का सवाल है क्या ? आपकी डिग्री क्या है? मेरी डिग्री क्या है? क्या ये राजनीतिक मुद्दा है? बेरोजगारी, कानून व्यवस्था और महंगाई जैसे अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार से सवाल पूछे जाने चाहिए. ये मुद्दे ही असल मुद्दे हैं. आज धर्म जाति के नाम पर लोगों में दूरियां पैदा की जा रही हैं, महाराष्ट्र में आज बेमौसम बरसात की वजह से फसलें बर्बाद हो गईं, इसपर चर्चा जरूरी है.

"क्या भगवान राम उन्हें आशीर्वाद देंगे?" : एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे पर संजय राउत

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu: Pakistan कर रहा Drone Attacks की कोशिश, बंकर में रहने लगे लोग | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article