उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में दो गिरफ्तार, मर्डर का बनाया गया वीडियो

Udaipur Murder : सीएम गहलोत ने कहा है कि यह बेहद वीभत्स घटना हैऔर इस घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगी. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Read Time: 27 mins

U

उदयपुर:

Udaipur Tailor Murder : राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले टेलर कन्हैया लाल साहू की मंगलवार को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हमलावरों ने भीड़ भरे बाजार में उसकी दुकान में घुसकर उस पर चाकुओं से हमला किया. बताया जाता है कि एक हमलावर ने उस पर हमला किया और दूसरे ने इसका वीडियो बनाया. घटना को लेकर कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं. हालांकि पुलिस ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने को कहा है. उदयपुर में तनाव को देखते हुए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है. 600 अतिरिक्त पुलिसकर्मी वहां भेजे गए हैं. देर शाम दो संदिग्धों को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया गया है.गिरफ्तार आरोपी गौस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज़ पुत्र अब्दुल जब्बार हैं. दोनों उदयपुर के सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं.

उधर, एनआईए की टीम भी उदयपुर रवाना हो गई है. सूत्रों के अनुसार, इसे आतंकी घटना मानकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. वहीं उदयपुर  घटना की जांच के लिए SIT का किया गठन, जिसमें एसओजी एडीजी अशोक राठौड़, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार एवं एक एसपी और एडिशनल एसपी होंगे.

खबरों के मुताबिक, उदयपुर ही नहीं, पूरे राजस्थान में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है. इससे पहले उदयपुर और आसपास के इलाकों में ही इंटरनेट निलंबित किया गया था. जबकि 600 के करीब अतिरिक्त पुलिसकर्मी उदयपुर भेजे गए हैं. सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति की अपील की. कहा जा रहा है कि टेलर ने नुपुर शर्मा के समर्थन में एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था. इसके बाद उसकी सरेआम हत्या कर दी गई.

Advertisement

सीएम गहलोत ने कहा है कि यह बेहद वीभत्स घटना हैऔर इस घटना के दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगी. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विपक्ष के नेता गुलाब चंद्र कटारिया ने भी कहा है कि उनकी मुख्यमंत्री से हेलीकॉप्टर में बात हुई है. यह अत्यंत निंदनीय घटना है. आरोपियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घटना के बारे में बात कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement

खबरों के मुताबिक, उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो से तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाडे हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. जानकारी के अनुसार, मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी. हांलाकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था. इसके बावजूद समुदाय विशेष के लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.

Advertisement

कुछ दिनों पहले नुपुर शर्मा की ओर से की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद उपजा था. यहां पर भी समुदाय विशेष में आक्रोश था. उसी बीच कन्हैयालाल के बेटे ने एक पोस्ट कर दी. इससे समुदाय विशेष के लोगों ने जान से मारने की धमकी दे दी. लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डर गया. सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपी उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे. कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पुलिस अगर कन्हैयालाल को सुरक्षा प्रदान करवाती या फिर धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करती तो कन्हैयालाल को जान से हाथ नहीं धोना पडता. मालदास स्ट्रीट में हुई दिनदहाडे़ हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. घटना के बाद मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने एक-एक कर स्वयं सभी दुकानों को बंद कर एक जगह इकठ्ठा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया. व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. इस घटना के बाद उदयपुर में सैकड़ों लोग सड़कों पर आ गए और अपना आक्रोश जताने लगे. सड़क पर भीड़ के साथ टायर जलते देखे गए. 

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने दुकानें बंद कर दीं. सीएम गहलोत ने घटना को दर्दनाक और शर्मनाक करार दिया है. इससे समाज में वैमनस्यता फैलाने की कोशिश की गई है. हत्या को कथित तौर पर दो समुदायों की ओर से उग्र सोशल मीडिया पोस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. टेलर इस मामले में आरोपी थी और उससे पुलिस ने इस संबंध में पूछताछ की थी. हमलावरों ने धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी. कथित तौर पर हमलावरों ने इसका वीडियो भी बनाया. हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है. 

उदयपुर के सांसद अरुण लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार है और पहले भी जोधपुर और अन्य जगह घटनाएं हुई हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा कि जिस तरह से यूपी सरकार अशांति फैलाने वाले ऐसे तत्वों से निपटती है, उसी तरह का कदम गहलोत सरकार को उठाना चाहिए.

राजधानी जयपुर से कुछ शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ करीब 600 पुलिसकर्मियों को प्रभावित इलाके में भेजा गया है. पुलिस ने लोगों से ऐसे वीडियो न देखने और न ही दूसरों के बीच शेयर करने की अपील की है. 

--- ये भी पढ़ें ---
* उदयपुर हत्याकांड : सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कन्हैयालाल को लगातार मिल रही थी धमकियां

--- ये भी पढ़ें ---
* 2018 के ट्वीट को लेकर गिरफ्तार फैक्ट-चेकर ज़ुबैर को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
* "वीडियो न देखें, यह भयावह है", शहर के शीर्ष पुलिस अधिकारी की अपील

Topics mentioned in this article