सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में भारत-बांग्लादेश सीमा से सोमवार को दो तस्करों को पकड़ा है. जवानों ने तस्करों के पास से करीब 4.24 करोड़ रुपये मूल्य के 52 सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं. बीएसएफ के साउथ बंगाल फ्रंटियर के मुताबिक, आईसीपी पेट्रापोल 145 बटालियन के जवानों को रॉयल फ्रेंडशिप इंटरनेशनल पैसेंजर बस (रजिस्ट्रेशन नंबर TR 01 G 1171) के माध्यम से बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी के बारे में इनपुट मिला था. ये पैसेंजर बस अगरतला से ढाका होते हुए कोलकाता जा रही थी.
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के जवानों ने सोमवार सुबह छह बजकर 40 मिनट पर बस को तलाशी के लिए रोक लिया. बीएसएफ के जवान बस को चौकी ले गए. बीएसएफ की सर्च टीम ने यहां बस की गहन तलाशी ली. जवानों को बस के फ्यूल टैंक के पास खोखले पाइप में 6950 ग्राम वजन के 52 सोने के बिस्कुट मिले.
डीआरआई को सौंपे गए सोने के बिस्कुट
बीएसएफ ने बस चालक मुस्तफा और उसके सहायक मतुर रहमान अकांडा को पकड़ लिया है. दोनों ही बांग्लादेश के नागरिक हैं. जब्त सोने के बिस्कुट की अनुमानित कीमत 4 करोड़ 23 लाख 64 हजार 882 रुपये है. पकड़े गए तस्करों और जब्त सोने के बिस्कुटों को डीआरआई, कोलकाता को सौंपा जा रहा है.
जवानों को दिया जाएगा इनाम
डीजी बीएसएफ ने आईसीपी पेट्रापोल में अपने दौरे के दौरान बीएसएफ सैनिकों की सफलता पर खुशी जाहिर की है. डीजी बीएसएफ ने उनके लिए इनाम का ऐलान किया है.
बीएसएफ ने लोगों से की अपील
बीएसएफ ने सीमा पर रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी तरह की सूचना हेल्पलाइन नंबर 14419 पर दें. 9903472227 नंबर पर भी व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के माध्यम से ऐसी जानकारी दी जा सकती है. तस्करी के बारे में जानकारी देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा. साथ ही उसकी पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें:-
आगरा : चोरों ने पुलिस थाने को भी नहीं बख्शा, 25 लाख कैश लेकर हुए फरार
लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिले 27 सोने के बिस्कुट, एयरइंडिया का बस चालक भी अरेस्ट
मणिपुर में एंटी-स्मगलिंग यूनिट को बड़ी सफलता, 11.454 किलोग्राम सोना जब्त