(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:
पश्चिमी दिल्ली के राजमंदिर नाम के स्टोर पर फायरिंग करने वाले नंदू गैंग के दो शूटरों को दिल्ली पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह एनकाउंटर दिल्ली के मुंडका में किया गया है.
एक आरोपी का नाम प्रवेश है और दूसरा नाबालिग है. दोनों कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग के लिए काम करते हैं. इन दोनों ने पश्चिमी दिल्ली के राजमंदिर स्टोर और छावला में फायरिंग की थी. जानकारी के मुताबिक कुल 3 शूटरों ने फायरिंग की थी और अभी भी एक की तलाश जारी है.
बता दें कि मुठभेड़ में जिस आरोपी के पैर में गोली लगी उसका नाम प्रवेश है.
Featured Video Of The Day
Himachal Cloudburst: Mandi में बादल फटने से तबाही, 1 की मौत | Flood | Weather Update | Rain Alert