बारिश से सड़क धंसी, खतरा बढ़ा... फिर 2 हीरो बन गए बच्चों की ढाल, पीठ को बना दिया पुल, छात्रों को कराया पार

इस जुगाड़ से 35 बच्चे और कम से कम 10 अन्य लोग सुरक्षित उस पार पहुंच सके. ग्राम पंचायत सदस्य इंग्रेस सिंह ने बताया कि गगनदीप अपने भतीजे को लेने आए थे और जब सुखबिंदर ने यह विचार रखा, तो गगनदीप ने भी बिना हिचक साथ देने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारी बारिश के बाद मल्लेयान गांव की एक सड़क धंस गई और आसपास के खेत पानी से भर गए, जिससे खतरा उत्पन्न हुआ.
  • लगभग पैंतीस स्कूल के बच्चे स्कूल से लौटते समय धंसी सड़क के कारण पानी में फंस गए और पार पाना असंभव हो गया.
  • गांव के दो युवकों सुखबिंदर सिंह और गगनदीप सिंह ने मानव पुल बनाकर बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित पार कराया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारी बारिश के बाद मल्लेयान गांव में एक सड़क धंस गई और आसपास के खेत पानी से लबालब भर गए. इस बीच, लगभग 35 स्कूल के बच्चे स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे. लेकिन धंसी हुई सड़क के कारण वे फंस गए. पानी सड़क के टूटे हिस्से से तेजी से बह रहा था और गहराई कमर तक थी, जिससे बच्चों का पार जाना असंभव हो गया था.

एक अनोखा 'जुगाड़' अपनाया
इस संकट की घड़ी में गांव के दो युवक सुखबिंदर सिंह और गगनदीप सिंह मदद के लिए आगे आए. गुरुद्वारे में जैसे ही यह घोषणा हुई कि बच्चे फंसे हुए हैं, ये दोनों अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक अनोखा 'जुगाड़' अपनाया, एक मानव पुल बनाकर बच्चों को सुरक्षित पार कराया.

इस जुगाड़ से 35 बच्चे और कम से कम 10 अन्य लोग सुरक्षित उस पार पहुंच सके. ग्राम पंचायत सदस्य इंग्रेस सिंह ने बताया कि गगनदीप अपने भतीजे को लेने आए थे और जब सुखबिंदर ने यह विचार रखा, तो गगनदीप ने भी बिना हिचक साथ देने का फैसला किया.

गांव की पंचायत अब इस साहसिक और सेवा भाव से भरे कार्य के लिए इन दोनों युवकों को सम्मानित कर रही है. हालांकि, यह घटना एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करती है. मल्लेयान और रसूलपुर गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क ही लोगों के लिए मुख्य रास्ता है. लेकिन आज तक न लुधियाना जिला प्रशासन और न ही स्थानीय पंचायत ने इसकी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठाया है. गांववालों ने राज्य सरकार और प्रशासन से इस सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska Meet: पुतिन के साथ मीटिंग से पहले ट्रंप का बड़ा बयान