भारी बारिश के बाद मल्लेयान गांव की एक सड़क धंस गई और आसपास के खेत पानी से भर गए, जिससे खतरा उत्पन्न हुआ. लगभग पैंतीस स्कूल के बच्चे स्कूल से लौटते समय धंसी सड़क के कारण पानी में फंस गए और पार पाना असंभव हो गया. गांव के दो युवकों सुखबिंदर सिंह और गगनदीप सिंह ने मानव पुल बनाकर बच्चों और अन्य लोगों को सुरक्षित पार कराया.