जम्मू-कश्मीर: दो पाकिस्तानी तस्कर 70 करोड़ की 11 किलो हेरोइन और 11.82 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार

पुलिस(Police) ने बताया कि पकड़े गए दोनों तस्कर श्रीनगर (Srinagar) में किराए के मकान में रहते हैं.विशेष सूचना के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने राजबाग में गुलाम मोहम्मद डार के घर पर छापा मारा. तलाशी के दौरान 11.089 किलो हेरोइन बरामद हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जम्मू- कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर से दो पाकिस्तानी नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
श्रीनगर:

सीमा पार से नशा तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 70 करोड़ रुपये कीमत की 11 किलो हेरोइन तथा 11.82 लाख रुपये नकद बरामद किया है. दोनों ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह खेप पाकिस्तान से भेजी गई है.

बृहस्पतिवार को दो पाकिस्तानी मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 70 करोड़ रुपये मूल्य की 11 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि तस्करों के पास से 11 लाख रुपये से अधिक की नकदी भी बरामद की गई है.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने ट्वीट किया, 'दो सीमापार तस्करों सज्जाद बडाना और जहीर तंच को करनाह कुपवाड़ा से श्रीनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 11.089 किलोग्राम हेरोइन (अंतरराष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रुपये मूल्य) और 11,82,500 रुपये नकद जब्त की गई है'. अधिकारी ने बताया कि तस्करों के खिलाफ राजबाग थाने में एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एडीजीपी ने बताया कि मादक पदार्थ पाकिस्तान से आया था.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: Chaitanyanand के खिलाफ दर्ज 2016 की FIR से हुआ बड़ा खुलासा | Breaking
Topics mentioned in this article